Hindi Newsदेश न्यूज़61 percent active cases from the top four states of Corona affected in the country

देश में कोरोना प्रभावित टॉप चार राज्यों में 61 फीसदी सक्रिय मामले

कोरोना वायरस से प्रभावित देश के चार शीर्ष राज्यों में इस महामारी के 3.54 लाख से अधिक सक्रिय मामले है जो देशभर के ऐसे मामलों का करीब 61 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र...

Madan Tiwari नई दिल्ली, एजेंसी, Mon, 3 Aug 2020 06:06 AM
share Share

कोरोना वायरस से प्रभावित देश के चार शीर्ष राज्यों में इस महामारी के 3.54 लाख से अधिक सक्रिय मामले है जो देशभर के ऐसे मामलों का करीब 61 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में इस वायरस के सबसे अधिक 148843 सक्रिय मामले हैं जबकि दक्षिण भारतीय राज्य कनार्टक में यह संख्या 74598, आंध्र प्रदेश में 744०4 और तमिलनाडु में 56998 हैं। इन चारों राज्यों में कोरोना के ऐसे मामलों की कुल संख्या 354,843 हैं जो देशभर के सक्रिय 579,357 मामलों का करीब 61 प्रतिशत से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52,972 नये मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18 लाख को पार 18,०3,696 पर पहुंच गयी तथा अब तक 38,135 लोगों की इससे मौत हो चुकी है वहीं कुल 11,86,2०3 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि देश में इस समय कोरोना के 579357 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य..................सक्रिय ......स्वस्थ..........मौत
अंडमान-निकोबार----484------ 242----------8
आंध्र प्रदेश----------- 74404-----82886------1474
अरुणाचल प्रदेश------- 699-------996---------3
असम------------------ 10415----- 32384-----1०5
बिहार------------------ 20306-----36389-----329
चंडीगढ़---------------- 400------- 698------- 19
छत्तीसगढ़-------------- 2482------ 6991----- 58
दमन-दीव-------------- 416------- 766-------- 2
दिल्ली------------------ 1०356-----123317----4००4
गोवा-------------------- 18०9------4668------ 53
गुजरात----------------- 14572----- 465०4---- 2486
हरियाणा---------------- 6396------ 2969०---- 433
हिमाचल प्रदेश---------- 113०------- 1559----- 14
जम्मू -कश्मीर----------- 7893--------13127--- 396
झारखंड----------------- 7723-------4682------ 118
कनार्टक---------------- 74598------57725----- 2496
केरल------------------ 11366-------14463----- 82
लद्दाख------------------ 351-------- 11०8--------7
मध्य प्रदेश-------------- 9०99-------- 2355०------886
महाराष्ट्र ---------------148843------ 2768०9-----15576
मणिपुर---------------- 1०87---------- 1737------- 7
मेघालय---------------- 6०5---------- 264--------- 5
मिजोरम ---------------224----------- 258--------- 5
नागालैंड---------------- 1282---------- 648--------- 5
ओडिशा---------------- 12761-------- 21955------197
पुड्डुचेरी--------------- 1445--------- 23०9------- 52
पंजाब----------------- 5964---------- 1146------ 423
राजस्थान-------------- 12391--------- 3०71०------- 7०3
सिक्किम--------------- 368------------289--------- 1
तमिलनाडु------------ 56998----------196483------ 4132
तेलंगाना-------------- 18547---------- 4759०------ 54०
त्रिपुरा---------------- 1742------------ 36०5------- 27
उत्तराखंड ------------3०7०-------------4437-------86
उत्तर प्रदेश----------- 38०23---------- 53168----- 173०
पश्चिम बंगाल---------- 211०8-----------5273०------1678
कुल------------------579357----------11862०3----38135

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें