तमिलनाडु: दलित कर्मी से भेदभाव के आरोप में पीडब्ल्यूडी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार, पानी पानी और बाथरूम जाने से रोकने का आरोप
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में PWD में काम करने वाले एससी कर्मचारी के साथ भेदभाव के आरोप में 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये सहकर्मी को गिलास से पानी नहीं पीने देते थे।

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में लोक निर्माण विभाग के 6 कर्मचारियों पर एससी/एसटी कर्मचारियों के साथ भेदभाव का आरोप लगा है। आरोप है कि कुरावर समुदाय के एक कर्मचारी का उसकी जाति को लेकर उत्पीड़न किया गया। इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर के कार्यालय में तैनात 48 साल के मरियप्पन को उनकी जाति की वजह से परेशान किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक मरियप्पन को उस गिलास से पानी भी नहीं पीने दिया जाता था जिससे ऑफिस के बाकी कर्मचारी पानी पीते थे। रिपोर्ट के मुताबिक मरियप्पन को ऑफिस का बाथरूम और ऑफिस का कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं करने दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में मदुरै से ट्रांस्फर होने के बाद से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था। इसके अलावा उन्हें कई बार ट्रांसफर की भी धमकी दी गई। मरियप्पन की शिकायत के बाद विरुधुनगर ग्रामीण पुलिस ने 27 मई को चौकीदार काथिरेसन के अलावा अधीक्षक इलंगोवन, जूनियर असिस्टेंट गणेश मुनियाराज, असिस्टेंट सुपरवाइजर मुथु मुरुगनाथम, टाइपिस्ट राजेश और अकाउंटेंट धर्मेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन पर एससी / एसटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 294 बी (अश्लीलता) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
यादव पर आरोप है कि वो मरियप्पन ऐसी फिल्में दिखाते थे जिसमें ऊंची जाति के लोग निचली जाति के लोगों का उत्पीड़न करते हैं। एफआईआर के मुताबिक अधिकारी मरियप्पन को ये भी धमकी देते थे कि अगर उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो वो भी उनके साथ वैसा ही करेंगे। जानकारी के मुताबिक मरियप्पन ने जब इन अधिकारियों की शिकायत आला अधिकारियों को दी तो उन्होंने मरियप्पन की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।