Hindi Newsदेश न्यूज़5 kidneys are for sale to pay off debt Strange poster creates stir Nanded news - India Hindi News

कर्ज चुकाने के लिए ब‍िकाऊ हैं 5 किडनियां! अजीब से पोस्टर पर मचा हड़कंप; क्या है मामला

नांदेड़ कलेक्टरेट के बाहर लगे एक पोस्टर से हड़कंप मच गया है। पोस्टर में लिखा था कि साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए पांच किडनियां बिकाऊ हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नांदेड़Tue, 17 Oct 2023 08:47 PM
share Share
Follow Us on

साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने के पोस्टर को लेकर हड़कंप मच गया। कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने वाले पोस्टर नांदेड़ कलेक्टरेट के बाहर लगे दिखाई दिए। पुलिस ने जांच की तो पता कि यह पोस्टर एक महिला ने लगाए हैं, पोस्टर में मोबाइल नंबर भी लिखा था जिसके जरिए एक पुलिस महिला तक पहुंच पाई। यह पोस्टर सत्यभामा कुंचलवार नाम की महिला ने लगाया है। महिला का कहना है कि उसने साहूकार का कर्ज चुकाने के लिए किडनी बेचने का पोस्टर लगाया था। मुडखेड पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति के इलाज के लिए लिया था कर्ज
महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नांदेड़ के मुडखेड तालुक के सत्यभामा कुंचलवार के पति बालाजी  कुंचलवार को सांप ने काट लिया था। उसके इलाज के लिए सत्यभामा ने साहूकारों से ब्याज पर दो लाख रुपए लिए थे। बाद में उन्हें कई बार भुगतान किया गया। हालांकि, पैसा न देने के लिए महिला के पति को साहूकारों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था।

मांगी थी इच्छामृत्यु 
सत्यभामा के बेटे सिद्धांत और बेटी सृष्टि ने 3 जुलाई 2021 को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की कि कार्रवाई की जाए या इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए। तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण थक हारकर कुंचलवार परिवार ने गांव छोड़ दिया।

गुजर बसर के लिए रह थे मुंबई में
परिवार पिछले ढाई साल से मुंबई में था। चार दिन पहले, उन्होंने नांदेड़ में कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि किडनी बिकाउ है। इसके बाद मीडिया और पुलिस ने परिवार से संपर्क किया। परिवार इसके बाद नांदेड़ आ गया। परिवार ने पत्र के जरिए राज्य सरकार से औपचारिक मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार के साथ घटी घटनाओं को बताते-बताते इन लड़के-लड़कियों की आंखों में आंसू आ गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें