Hindi Newsदेश न्यूज़26 parties unite to end sanatan dharma sambit patra attacks india alliance - India Hindi News

सनातन धर्म खत्म करने को साथ हैं 26 दल, बालासाहेब का बेटा भी कर रहा हैरान; विपक्ष पर खूब बरसी भाजपा

तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर जंग अब भी जारी है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि 26 दलों ने सनातन को खत्म करने के लिए एकता कर ली है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 02:35 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर जंग अब भी जारी है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कहा कि 26 दलों ने सनातन को खत्म करने के लिए एकता कर ली है। उन्होंने कहा कि हम तो बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे के बयान से भी हैरान हैं। उनका कहना है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद जब हिंदू अयोध्या जाएंगे तो वापसी में उनके साथ गोधरा हो सकता है। इससे उनकी सोच पता चलती है। ये लोग बता रहे हैं कि हिंदू यदि अपनी आस्था के प्रतीकों पर गए तो उन पर जानलेवा हमले हो सकते हैं। उन्हें गोधरा की तरह जिंदा जलाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 26 दलों का यह गठबंधन सनातन धर्म के खिलाफ ही बना है। उन्होंने कहा कि इनका एकमात्र लक्ष्य ही यही है कि सनातन को खत्म कर दिया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि यही तो वे लोग हैं, जो देश की सबसे बड़ी अदालत में राम को काल्पनिक बता चुके हैं। उन्होंने आज होने वाली एनसीपी नेता शरद पवार के घर मीटिंग को लेकर कहा कि यह ऐंटी-हिंदू समन्वय समिति की बैठक है। भाजपा नेता ने कहा कि ये बयान अनायास नहीं हैं बल्कि सोच-समझकर दिए जा रहे हैं। इसीलिए शीर्ष नेताओं ने इसका खंडन तक नहीं किया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे लोगों ने अब तक इस पर कुछ नहीं बोला है।

देश की आस्था पर ये लोग हमेशा से हमला करते रहे हैं। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या शिव जी की पूजा करना कोरोना है? मंदिर में जाकर पूजा करना एड्स और मलेरिया जैसा है? पात्रा ने कहा कि यदि किसी और मजहब के खिलाफ कोई ऐसी बात कर जाता तो ये लोग संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच जाते। कहते कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आज शरद पवार के घर पर सारे हिंदू विरोधी एकजुट होने वाले हैं। इन लोगों की एकता का एक ही मकसद है, हिंदू धर्म को खत्म कर देना। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें