Hindi Newsदेश न्यूज़Son tried to rape his aunt angry mother killed him The dead body was cut into five pieces

बेटे ने मौसी के साथ की रेप की कोशिश, गुस्साई मां ने कर दी हत्या; शव के किए पांच टुकड़े

  • Crime news: आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में एक मां ने अपने बेटे के गलत व्यवहार के कारण उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक बेटे ने अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से उसकी मां ने उसकी हत्या कर दी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, आंध्रप्रदेशSat, 15 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
बेटे ने मौसी के साथ की रेप की कोशिश, गुस्साई मां ने कर दी हत्या; शव के किए पांच टुकड़े

आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में एक महिला ने अपने सगे बेटे के अभद्र व्यवहार से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। कथित तौर पर महिला ने कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से उस पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए रिश्तेदारों की मदद से बेटे के शव को पांच टुकड़ों में काट डाला। शव के टुकड़ों को तीन बोरियों में भरकर पास की ही कु्म्बम गांव की नकलागंडी नहर में फेंक दिया।

प्रकाशम जिले के पुलिस अधिकारी ए आऱ दमोदर ने बताया कि महिला लक्ष्मी देवी (57) अपने बेटे के अभद्र और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से बहुत परेशान थी। उसका बेटा अविवाहित था और बतौर सफाई कर्मी काम करता था। 13 फरवरी को महिला ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी देवी के साथ उसके अन्य रिश्तेदारों ने भी इस हत्या में उसकी मदद की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक प्रसाद ने बेंगलुरू, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ रेप करने की कोशिश की थी। जब वह पकड़ा गया तो मां और बेटे के बीच में काफी कहा सुनी हुई। बाद में उसने हैदराबाद और नरसारावपेटा में भी कथित तौर पर अपनी मौसी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इन सब घटनाओं से तंग आकर उसकी मां ने उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:मशीन कुंए में फेंकी, सारे पैसे भी निकाल लिए, दिल्ली वजीराबाद ATM लूट की कहानी
ये भी पढ़ें:मुस्लिम लड़कों के खिलाफ हेट क्राइम पर फंसी पुलिस, Kapil Mishra पर बोला कोर्ट

हत्या के बाद उसने शव को टुकड़ों में काटा और उसे ठिकाने लगाने की नियत से उसे नहर में फेंक दिया। फिलहाल इस मामले में सभी आरोपी फरार हैं। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें