Hindi Newsदेश न्यूज़significant rise in asylum seekers to the US from India since 2018 shows study

5 साल में 470 फीसदी बढ़ गई अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या: रिपोर्ट

  • अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की अवैध प्रवासियों पर सख्ती के बीच भारतीय प्रवासियों से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या 470% तक बढ़ गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
5 साल में 470 फीसदी बढ़ गई अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या: रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के अभियान में जुट गए हैं जिसका असर भारत समेत कई देशों पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका जाकर बसने का ख्वाब देखने वाले 100 से ज्यादा भारतीयों को बीते दिनों एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया गया और आने वाले दिनों में ऐसे और एक्शन लेने की बात भी की गई है। इस बीच हाल ही में अमेरिका जाने की चाह रखने वाले भारतीयों से जुड़ी एक रिसर्च में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की इस स्टडी से पता चलता है कि बीते 5 सालों में भारत से अमेरिका में शरण चाहने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

जॉन हॉपकिंस की स्टडी के मुताबिक 2018 में 9,000 भारतीय अमेरिकन ड्रीम को जीने की चाहत में शरण मांग रहे थे। अब 2023 में यह संख्या 51,000 हो गई है। हालांकि इस बीच अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या में कमी आई है। अमेरिकी सरकार के डेटा के मुताबिक 2016 में चरम पर पहुंचने बाद से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की आबादी में 60 फीसदी की कमी आई है।

ये भी पढ़ें:अवैध प्रवासियों के खिलाफ ब्रिटेन भी दिखाने लगा सख्ती, भारतीयों पर गिरी गाज
ये भी पढ़ें:डिपोर्टेशन में ट्रंप के भी उस्ताद पूर्व राष्ट्रपति, सबसे आगे कौन?ओबामा या बाइडेन
ये भी पढ़ें:टूटे सपने लेकर बैरंग लौटे भारत, 104 अवैध प्रवासियों को अमृतसर लाया अमेरिकी विमान

गौरतलब है कि अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम सीमा पर पकड़े गए अवैध प्रवासियों को शरण लेने के लिए आवेदन करने की इजाजत देता है। स्टडी के मुताबिक जो लोग इस प्रारंभिक जांच को पास कर लेते हैं उन्हें इमिग्रेशन कोर्ट में अपना मामला पेश करने की इजाजत होती है। सीमा पर सख्ती बढ़ने के साथ ही ऐसे आवेदनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें