Hindi Newsदेश न्यूज़Shashi Tharoor Reading Newspaper in Garden Monkey Came Hugged him Eat Banana and Then

बगीचे में अखबार पढ़ रहे शशि थरूर की छाती से लिपट गया बंदर, केला खाया और फिर...

  • शशि थरूर ने कहा कि आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, समाचार पत्र पढ़ रहा था, एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर अंग्रेजी भाषा की अपनी शब्दावली के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन बुधवार को उन्हें अपने घर पर एक बंदर के साथ कुछ ऐसा असाधारण अनुभव हुआ कि वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। जब थरूर अपने दिल्ली स्थित आवास में कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी एक बंदर वहां आ गया और उनकी छाती से लिपट गया। इस दौरान, थरूर ने बंदर को खिलाने के लिए केले भी दिए, जिसके बाद वह अपना सिर उनकी छाती से टिकाकर सो गया।

कांग्रेस सांसद ने बंदर से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें 'एक्स' पर साझा कीं और अपने अनुभवों का जिक्र किया है। थरूर ने कहा, ''आज एक असाधारण अनुभव हुआ। जब मैं आज सुबह अपने आवास के बगीचे में बैठा था, समाचार पत्र पढ़ रहा था, एक बंदर आया, सीधे मेरे पास पहुंचा और मेरी गोद में बैठ गया। उसे मैंने दो केले दिए जो उसने खा लिए। उसने मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर रख दिया और झपकी ली।'' थरूर ने कहा, ''मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर दूर चला गया।''

शशि थरूर ने आगे लिखा, ''वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा हममें समाहित है। हालांकि मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था (जिसके लिए रेबीज के टीके लगवाने की आवश्यकता होती), मैं शांत रहा और उसकी उपस्थिति को खतरे से मुक्त मानकर उसका स्वागत किया। मैं संतुष्ट हूं कि मेरा विश्वास सही साबित हुआ और हमारी मुलाकात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौम्य रही।'' थरूर ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें बंदर उनकी छाती से लिपटा नजर आ रहा। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

क्या बोल रहे लोग?

थरूर के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में पोस्ट पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज आ गए। एक यूजर ने लिखा कि ये हमारे पूर्वज हैं सर। वहीं, एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि वह आपसे इंग्लिश सीखना चाहता होगा। एक और यूजर ने थरूर और बंदर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्यार को बिना शब्दों के भी व्यक्त किया जा सकता है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर दिल वाले स्माइलीज भी बनाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें