Hindi Newsदेश न्यूज़School teacher booked allegedly forcing girl student watch porn in classroom

सरकारी स्कूल के टीचर ने क्लास में छात्रा को जबरन दिखाया पोर्न, गुस्साए परिजनों ने पीटने के लिए घेरा

  • लड़की के परिवार के लोगों ने कहा कि पहले वह इस घटना के बारे में बताने में झिझक रही थी। मगर, बाद में उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 08:11 PM
share Share

असम के करीमगंज जिले में सरकारी स्कूल के टीचर की ओर से छात्रा को जबरन पोर्न दिखाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि हेड टीचर के खिलाफ इस आरोप में केस दर्ज किया गया है। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि घटना 12 अगस्त की है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

लड़की के परिवार के लोगों ने कहा कि पहले वह इस घटना के बारे में बताने में झिझक रही थी। मगर, बाद में उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया। फैमिली मेंबर ने बताया, 'उसने कहा कि टीचर ने उसे कुछ गंदा देखने के लिए मजबूर किया। इस दौरान उसने उसे गलत तरीके से छुआ भी।' वहीं, एसपी ने कहा कि घटना को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने शिक्षक पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद उन लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की और आग लगा दी।

'अगर स्कूल में ऐसे टीचर होंगे तो...'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'स्थानीय लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हम उनके खिलाफ भी केस दर्ज करेंगे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रहा है।' नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं। हम चाहते हैं कि वे वहां पर बेहतर इंसान बनें, मगर ऐसे टीचर होंगे तो वे क्या सीखेंगे।

यह मामला ऐसा वक्त सामने आया है जब कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देश में गुस्से का माहौल है। इसके विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल तेज होती जा रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय सुझाने के वास्ते समिति गठित की जाएगी। राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें