क्या है स्कैल्प मिसाइल जिसने राफेल के साथ जाकर पाकिस्तान में बरपा दिया कहर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था उसे भारत की जांबाज सेना ने कर दिखाया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था उसे भारत की जांबाज सेना ने कर दिखाया है। कायराना हमले करने वाले आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। खास बात यह है कि इस बार भारत ने अपनी सीमा में रहकर ही पाकिस्तान के भीतर आतंकी अड्डों को ध्व्सत किया है। सूत्रों के मुताबिक राफेल और स्कैल्प मिसाइलों की घातक जोड़ी से यह कमाल किया गया है।
SCALP एक डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइल हैं, जो हवा से जमीन पर घातक वार करने में सक्षम है। यह दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर लक्ष्य को भेदने में अचूक है। यह करीब 300 किलोमीटर दूर तक जाकर दुश्मन को ढेर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अलग-अलग एयरफील्ड से स्कैल्प मिसाइल से लैस विमानों ने उड़ान भरी और भारतीय एयरस्पेस में रहकर ही आतंकी ठिकानों पर कहर बरपा दिया।
स्कैल्प मिसाइलें 5 मीटर से ज्यादा लंबी और 63 सेमी व्यास की होती हैं। इनका वजन 1300 किलोग्राम होता है और इनका पेलोड 450 किलोग्राम होता है, जो इन्हें हमले वाली जगह पर 30 मीटर तक गहरे गड्ढे बनाने में सक्षम बनाता है। बताया जा रहा है कि इन गाइडेड मिसाइलों से भारत ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के मुख्यलयों पर भी हमला किया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि भारत आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के झंझारपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम से इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा दी जाएगी। पाकिस्तान भी लगातार तैयारी की बात कर रहा था। लेकिन राफेल और स्कैल्प की जोड़ी ने उसकी छाती पर धमाके कर दिए और पड़ोसी सोता रह गया।