Hindi Newsदेश न्यूज़SC big comment on suicide amid Atul Subhash case Kejriwal announcement of cash for women top 5 news

अतुल सुभाष केस के बीच सुसाइड पर SC की बड़ी टिप्पणी, महिलाओं के लिए केजरीवाल का कैश वाला ऐलान; टॉप 5 न्यूज

  • Atul Subhash suicide: कर्नाटक में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आत्महत्या को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी ठहराने के लिए केवल उत्पीड़न पर्याप्त नहीं है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

Atul Subhash suicide case: पत्नी के साथ विवाद से तंग आकर फांसी लगाने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आत्महत्या के मामलों को लेकर अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी ठहराने के लिए केवल उत्पीड़न पर्याप्त नहीं है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उकसाने के स्पष्ट सबूत होने चाहिए। वहीं दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी की राजनीति गर्म होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली की महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ..

उत्पीड़न काफी नहीं... अतुल सुभाष सुसाइड केस के बीच SC की बड़ी टिप्पणी

हाल ही में 34 साल के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से विवाद के बीच आत्महत्या कर दी थी। 81 मिनट के वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अतुल ने अपनी पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए। अतुल ने आत्महत्या के पीछे की वजह अपनी पत्नी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। अतुल सुसाइड केस देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी ठहराने के लिए केवल उत्पीड़न पर्याप्त नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली: महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए; किन्हें मिलेगा फायदा, क्या होंगी शर्तें?

जिस स्कीम के चलते देश के कई राज्यों में सत्तारूढ़ पार्टियों ने दोबारा सरकार में वापसी की, महिलाओं के खाते में पैसा भेजने वाली उसी जादुई कैश ट्रांसफर स्कीम को अब दिल्ली में भी लागू कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए की मासिक सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया। पढ़ें पूर खबर..

मस्जिदों पर दावे वाले नए केस अब नहीं होंगे दाखिल, SC ने कब तक के लिए लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने उपासना स्थल अधिनियम, 1991 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि जब तक इन याचिकाओं का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक देश में इस कानून के तहत नए मुकदमे दर्ज नहीं किए जाएंगे। यानी अब मस्जिदों पर दावे वाले नए केस दाखिल नहीं होंगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह इस एक्ट के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना हलफनामा दाखिल करे। पढ़ें पूरी खबर..

शेख हसीना के बयानों से बनाई दूरी, यूनुस सरकार की आलोचना पर क्या बोला भारत

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था। पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के चलते विदेश सचिव का यह दौरा काफी अहम था। वहां से लौटकर विदेश सचिव ने विदेश मामलों की संसदीय समिति को बताया है कि भारत सरकार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका में मोहम्मद यूनुस सरकार को लेकर की गई आलोचना का समर्थन नहीं करती है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति को विदेश सचिव मिस्त्री ने यह जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर..

सीरिया से लौटे भारतीय ने बताया आंखों देखा हाल, बचाव के लिए सरकार को कहा शुक्रिया

सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद विद्रोहियों का राजधानी पर कब्जा हो चुका है। वहां फंसे 75 भारतीयों की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी पूरे मिशन के दौरान भारत लौट कर आए गाजियाबाद निवासी रवि भूषण ने वहां के खौफनाक मंजर का आंखों देखा हाल सुनाया। उन्होंने अपने बचाव और रेस्क्यू के लिए भारत सरकार और दूतावास का धन्यवाद भी दिया है। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें