Hindi Newsदेश न्यूज़Sanjay Raut Taunts in Rahul Gandhi Case says PM Modi Government can give this case to ED and FBI

ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस, राहुल गांधी मामले पर संजय राउत का तंज

  • संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 21 Dec 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहाकि पीएम मोदी की सरकार इस मामले को ईडी और एफबीआई को भी दे सकती है। उन्होंने कहाकि मोदी सरकार झूठे केसेज फाइल करती है। गौरतलब है कि संसद भवन के मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में भिड़ंत हो गई थी। आरोप है कि इस दौरान राहुल गांधी के धक्के से भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। इसको लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है।

इसके अलावा संजय राउत ने महाराष्ट्र में महायुति सरकार पर भी निशाना साधा है। संजय राउत ने कहाकि सरकार में क्या चल रहा है यह समझना बेहद मुश्किल है। शिवसेना नेता ने कहाकि सरकार तो बन गई है, लेकिन अभी तक किसी को पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है। उन्होंने कहाकि प्रदेश में कानून व्यवस्था के कई मामले हैं, लेकिन किसी की जिम्मेदारी तय नहीं है। संजय राउत ने कहाकि इतना बड़ा बहुमत होने के बावजूद इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है।

संसद भवन के बाहर क्या हुआ था
दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘धक्का-मुक्की’ के दौरान ‘शारीरिक हमला और उकसावे’ में शामिल होने का आरोप लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें