Hindi Newsदेश न्यूज़russia was not agree in g20 summit pm modi letter and warning amitabh kant book

G20 सम्मेलन में अड़ गया था रूस, देनी पड़ी 'धमकी'; PM मोदी के पत्र के बाद खेल

  • नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से आम सहमति बनानी बहुत टेढ़ी खीर थी। रूस नरम ही नहीं पड़ रहा था। पीएम मोदी के पत्र के बाद शेरपाओं ने किस तरह रूस को तैयार किया, यह सब अमिताभ कांत ने अपनी पुस्तक में लिखा है।

Ankit Ojha भाषाSun, 12 Jan 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने 2023 के जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से सभी देशों के बीच आम सहमति बनाना बेहद कठिन काम था। हालांकि जब नई दिल्ली डेक्लेरेशन पारित हुआ तो पूरी दुनिया भारत की सराहना करने लगी। शिखर सम्मेलन के 9 सितंबर 2023 को शुरू होने से एक घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेरपा अमिताभ कांत से ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' की स्थिति के बारे में पूछा था और जब उन्हें बताया गया था कि कुछ मुद्दे हैं तो उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही परिणाम - एक ‘आम सहमति’ - देखना चाहते हैं।

कांत ने तत्काल साथी शेरपाओं के साथ बातचीत की और अंतिम सहमति बनाने में सफल रहे। परदे के पीछे की इन घटनाओं का उल्लेख कांत की नई पुस्तक ‘हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी20: द इनसाइड स्टोरी ऑफ द जी-20 प्रेसीडेंसी’ में मिलता है। भारत को तब एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई थी, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर मतभेदों के बावजूद जी20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से एक घोषणापत्र स्वीकार कर लिया गया था।

मोदी ने प्रमुख विकसित और विकासशील देशों के समूह के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के पहले दिन दूसरे सत्र की शुरुआत में 37 पृष्ठ वाले घोषणापत्र पर आम सहमति और उसके बाद उसके अपनाये जाने की घोषणा की थी। कांत का कहना है कि हालांकि, एनडीएलडी (नई दिल्ली जी20 लीडर्स डिक्लेरेशन) के अंतिम मसौदे तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था।

रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किताब में कांत लिखते हैं, ‘250 द्विपक्षीय बैठकों में 300 घंटे की चर्चा के बाद भी पाठ में लगातार संशोधन और आपत्तियां आती रहीं। सभी प्रतिभागियों ने बातचीत के महत्व और गंभीरता को महसूस किया, लेकिन पारस्परिक रूप से सहमत परिणाम की तलाश अब भी दूर की कौड़ी लग रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को इस बात का पूरा अहसास था कि इसमें क्या-क्या दांव पर लगा है। उन्होंने मुझसे हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट भेजने को कहा था। यह एक ऐसा काम था जिसके लिए कई तरह के कार्य करने और त्वरित विश्लेषण की जरूरत थी। इस निरंतर संचार से न केवल प्रधानमंत्री मोदी को हर बात की जानकारी मिल रही थी, बल्कि हम भी काम में लगातार लगे हुए थे, जिससे हमें वार्ता की रूपरेखा तैयार करने और हमारी प्रगति का जायजा लेने में मदद मिली।’

ये भी पढ़ें:सुकेश का वित्त मंत्री को लेटर, 7640 करोड़ की संपत्ति बताई, कहां से कमाया खुलासा
ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड तोड़ चंदा, जिनपिंग को भी निमंत्रण; ट्रंप के शपथ समारोह में क्या-क्या खास

कांत के अनुसार, रूस ने ‘प्रतिबंध’ शब्द को शामिल करने पर जोर दिया और इसके परिणामस्वरूप रूसी परिसंघ के विदेश मामलों के उप मंत्री अलेक्जेंडर पैनकिन के साथ व्यापक चर्चा हुई, जो ढाई घंटे तक चली, ताकि उन्हें पुनर्विचार करने के लिए राजी किया जा सके। उन्होंने बताया, ‘काफी कुछ दांव पर था, क्योंकि सहमत नहीं होने पर रूस अलग-थलग पड़ जाता और उसके खिलाफ 19-1 वोट पड़ते। हमें आखिरकार रूस को बताना पड़ा कि यह संभव नहीं है और अन्य देश इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमने रूस को यह स्पष्ट कर दिया कि इस मामले पर उसके जोर देने से भारत पर काफी दबाव पड़ेगा और इससे हमारे लिए आगे बढ़ना असंभव हो गया है।’

रूसी वार्ताकार को बतानी पड़ी अंदर की बात

कांत ने कहा कि पूरी वार्ता के दौरान जी7 देश भारत पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को आमंत्रित करने के लिए दबाव डाल रहे थे, लेकिन भारत का रुख यह था कि अतिथि सूची केवल जी20 नेताओं तक ही सीमित रहे। उन्होंने कहा, ‘डॉ. जयशंकर की सलाह पर मुझे रूसी वार्ताकार को बताना पड़ा कि अगर वे सहमत नहीं हुए तो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद पहले वक्ता जेलेंस्की होंगे। यह साहसिक और दृढ़ वार्ता रणनीति अंततः काम आई और रूस के रुख में नरमी आई।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें