Hindi Newsदेश न्यूज़ruckus during yogendra yadav speech in akola of maharashtra crown vandalised stage

महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की, भाषण के बीच मंच पर चढ़ गए 40-50 लोग; VIDEO

  • महाराष्ट्र के अकोला में एक कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र यादव पर भीड़ ने हमला कर दिया। उनका भाषण चल ही रहा था कि नाराज 40 से 50 लोग मंच पर चढ़ गए और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 10:34 PM
share Share

महाराष्ट्र के अकोला में एक कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र यादव पर नाराज भीड़ ने हमला कर दिया। भाषण के बीच ही नाराज 40 से 50 लोग मंच पर चढ़ गए और उन्हें बोलने से रोक दिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्साई भीड़ के साथ योगेंद्र यादव उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। योगेंद्र यादव के साथ कथित तौर पर मारपीट भी हुई है। इस बीच पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को अंततः रद्द कर दिया गया।

सोमवार को महाराष्ट्र के अकोला में 'लोकशाही सुरक्षा आनी आपलम मत' विषय पर एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें वक्ता के तौर पर स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव भी पहुंचे थे। यहां उनके भाषण से गुस्साई भीड़ ने कथित तौर पर उनके साथ हाथापाई की गई। उन्होंने दावा किया कि 40-50 लोगों की भीड़ ने उन्हें बोलने से रोकने के लिए मंच पर धावा बोल दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई, लेकिन कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यादव ने उन पर और भारत जोड़ो अभियान के उनके साथियों पर हुए हमले को "लोकतंत्र प्रेमियों के लिए गंभीर चिंता" बताया। उन्होंने बताया कि जब भीड़ मंच पर चढ़ गई, उस समय हम "संविधान की रक्षा और हमारे वोट" पर चर्चा कर रहे थे। यादव ने कहा, "पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद हमलावरों ने अपनी बर्बरता जारी रखी और कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।"

उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र में 25 साल तक बोलने के दौरान मैंने कभी ऐसी घटना का सामना नहीं किया। यह लोकतंत्र के लिए दुखद है, लेकिन इससे हमारा संकल्प और मजबूत होता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें