Hindi Newsदेश न्यूज़road accident viral Video Bengaluru Bus Driver Loses Control Rams Bikes and Cars

फ्लाईओवर से गुजर रहे थे लोग; अचानक आई तेज रफ्तार बस और मारती गई टक्कर, CCTV फुटेज वायरल

  • चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते यह हादसा हुआ। कारों और बाइक्स से टक्कर होने के करीब 10 सेकंड के बाद बस रुकती है। इस दौरान एक कार कई मीटर तक घसीटती दिखाई देती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 03:09 PM
share Share

बेंगलुरु में एक बस ने कई कारों और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार को हुई इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बेंगलुरु के हेब्बल फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ। बस के अंदर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर एक हाथ रखकर वोल्वो बस चला रहा है। थोड़ा आगे जाने पर ट्रैफिक नजर आता है और वह ब्रेक लगाने की कोशिश करता है। मगर, कुछ सेकंड्स के भीतर ही बस कम से कम 4 कारों और 5 दोपहिया वाहनों से टकरा जाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते यह हादसा हुआ। कारों और बाइक्स से टक्कर होने के करीब 10 सेकंड के बाद बस रुकती है। इस दौरान एक कार कई मीटर तक घसीटती दिखाई देती है। जोरदार टक्कर के चलते वो सीधे उसके सामने ही आकर खड़ी हो जाती है। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, वह इशारे से पूछता भी है कि चालक ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। इस दुर्घटना में बस का शीशा टूट गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है।

मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत

वहीं, असम के कोकराझार जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने पहले श्रद्धालुओं और फिर 2 कारों को टक्कर मार दी। इससे 6 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक ने एसयूवी से टकराने के बाद कचुगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर महामाया मंदिर के पास श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। उसने बिश्मुरी में एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें