Hindi Newsदेश न्यूज़rhea chakraborty gets relief from sc sushant rajput death case

आरोपी हाई प्रोफाइल, इसलिए अर्जी डाली; रिया चक्रवर्ती को राहत देते हुए SC की CBI को फटकार

सुशांत राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत दी है। उच्चतम न्यायलय ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:40 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने हाई कोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसके तहत सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर को कैंसल कर दिया गया था। रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम आपको चेतावनी दे रहे हैं। आप इसलिए एक तुच्छ याचिका दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपी हाई प्रोफाइल हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फरवरी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई का लुकआउट सर्कुलर रद्द कर दिया था। सीबीआई ने सर्कुलर को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी हालांकि एससी ने इसे खारिज कर दिया। जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि यह एक तुच्छ याचिका है। यह इसलिए दायर की गई क्योंकि आरोपी हाई प्रोफाइल थे।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। हालांकि बाद में मामला मुंबई पुलिस ने सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद 2020 में ही रिया चक्रवर्ती के परिवार के खिलाफ लुकआउट सर्कुल जारी कर दिया गया।

सुशांत राजपूत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था। उन्होंने किस देश में है मेरा दिल और पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल में काम किया। इसके बाद फिल्मी दुनिया में एमएस धोनीः द अनटोड्ल स्टोरी, दिल बेचारा और छिछोरी जैसी फिल्मों से उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने 'दिल बेचारा' आखिरी फिल्म की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें