Hindi Newsदेश न्यूज़Ranveer Allahbadia Apoorva Mukhija Written Apologise Says First and Last Time Mistake Happened

पहली और आखिरी बार हुई गलती; बैकफुट पर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा, लिखकर मांगी माफी

  • रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए। दोनों ने लिखित माफी मांग ली है।

Madan Tiwari पीटीआई, नई दिल्लीFri, 7 March 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
पहली और आखिरी बार हुई गलती; बैकफुट पर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा, लिखकर मांगी माफी

यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अश्लील कमेंट्स करके फंसे यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा बैकफुट पर आ गए हैं। तमाम राज्यों में एफआईआर दर्ज होने और सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद इलाहाबादिया, मुखीजा समेत अन्य ने महिला आयोग के समक्ष पेश होते हुए लिखित माफी मांगी है। इलाहाबादिया ने कहा है कि यह गलती पहली और आखिरी बार हुई है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑनलाइन शो पर उनकी टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं थीं।

रणवीर इलाहाबादिया, मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए। सूत्रों के अनुसार, दोनों यूट्यूबर्स से घंटों पूछताछ की गई। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहतकर ने कहा कि एनसीडब्ल्यू अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा, "चार लोग आयोग के सामने पेश हुए - तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।"

भविष्य में और सावधान रहेंगे इलाहाबादिया

राहतकर ने कहा कि व्यक्तियों ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे आयोग के समक्ष आए और गहरा खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और अब उन्होंने माफीनामा (लिखित माफी) प्रस्तुत किया है।" राहतकर ने कहा कि विशेष रूप से इलाहाबादिया ने एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में और अधिक सावधान रहेंगे।

ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले मीका सिंह- समय के शो पर और भी अश्लील…
ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया को SC से बड़ी राहत, शो शुरू करने की मिली इजाजत; लेकिन एक शर्त

'पहली और आखिरी बार हुई ऐसी गलती'

इलाहाबादिया के हवाले से उन्होंने कहा, "यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब से मैं महिलाओं के बारे में सावधानी से सोचूंगा और सम्मान के साथ बोलूंगा।" एनसीडब्ल्यू ने पिछले महीने कॉमेडियन समय रैना के शो पर इलाहाबादिया, मुखीजा और अन्य द्वारा की गई टिप्पणियों का संज्ञान लिया। कई राज्यों की पुलिस ने कॉमेडियन और यूट्यूबर्स के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की हैं। समय रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को अश्लील करार देते हुए कहा कि उनके दिमाग में गंदगी है जो समाज को शर्मसार करती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें