Hindi Newsदेश न्यूज़ranveer allahabadia reaches supreme court to club firs vulgar comment case

अश्लील कमेंट मामले में देशभर में FIR, रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

  • अश्लील टिप्पणी के मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनपर दर्ज एफआईआर को क्लब कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अग्रिम जमानत की भी मांग की है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
अश्लील कमेंट मामले में देशभर में FIR, रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

यूट्यूब के एक शो पर पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कई एफआईआर दर्ज हो गई हैं। इलाहाबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि सारी एफआईआर को एक साथ जोड़ दिया जाए। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा है कि उनकी याचिका पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी लेकिन मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे। इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए और पहले रजिस्ट्री में संपर्क करने की बात कही है। सीजेआई खन्ना ने अभी कोई तारीख नहीं दी है। इलाहाबादिया ने अग्रिम जमानत की याचिका भी फाइल की है।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें गुरुवार को ही बुलाया था। वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। ऐसे में उन्हें दोबारा समन भेजा गया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने कमीडियन समय रैना को भी पांच दिनों के भीतर हाजिर होने का समन भेजा है। एक अधिकारी के मुताबिक इलाहाबादिया मीडिया के डर से थाने में नहीं पेश हुए। हालांकि वह किसी भी बहाने से पुछताछ से नहीं बच सकते और उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा।

ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ कोटा में शिकायत; क्या बोली पुलिस?
ये भी पढ़ें:इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति, संसद में मुद्दा उठाने की तैयारी

बता दें कि इलाहाबादिया के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है। असम पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस से मुलाकात की। असम पुलिस ने इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, समय रैना, जसप्रीत सिं और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें चार दिन के भीतर हाजिर होने का समन भी भेजा है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ऐक्शन लेते हुए इलाहाबादिया समेत कई कमेडियन को नोटिस भेज दिया है। महिला आयोग ने उन्हें 17 फरवरी को दिल्ली में पेश होने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें