Hindi Newsदेश न्यूज़parliamentary panel may summon ranveer allahabadia vulgar content row

रणवीर इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति, संसद में मुद्दा उठाने की तैयारी

  • रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। संसदीय पैनल उन्हें समन भेजने की तैयारी कर रहा है। वहीं राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह मामला संसद में उठाएंगी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति, संसद में मुद्दा उठाने की तैयारी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। संसद में भी यह मामला तूल पकड़ सकता है। वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें समन भेज सकती है। समिति उन्हें बुलाकर इस मामले में सवाल-जवाब करने का मान बना रही है। बता दें कि 'इंडिया गॉट लेटेंट' नाम के यूट्यूब शो पर पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया मुसीबत में घिर गए हैं। देशभर में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं।

सोमवार को इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल कोई सफाई नहीं देना चाहते। उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और उन्हें नहीं कहना चाहिए थे। रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट में कई दिग्गज राजनेता भी जा चुके हैं। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, कमेटी के नाम पर इस तरह की अश्लील सामग्री नहीं परोसी जा सकती। इसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर आपको कोई प्लैटफॉर्म मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दुरुपयोग करेंगे।

उन्होंने कहा, इलाहाबादिया के लाखों सब्सक्राइबर हैं। सभी राजनेता उनके पॉडकास्ट में जाते हं। प्रधानमंत्री ने उन्हें अवॉर्ड दिया है। स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य की तौर पर मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस तरह के शो को लेकर गहरी चिंता जताते हुए इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एनसीडब्लू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा और कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इंटरनेट पर इस तरह की सामग्री को अपलोड करने और स्ट्रीमिंग पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।

रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं। सिने वर्कर्स असोसिएशन ने भी इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कॉमेंट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ही लोग शो की आलोचना करने लगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मंगलवार को पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर पर भी पहुंची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें