Hindi Newsदेश न्यूज़Railway worker crushed to death Rahul Gandhi attacks PM Modi Busy making one Adani safe

आप तो बस 'एक' अडानी को सेफ करने में लगे, रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा

  • रेलवे ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 12:37 AM
share Share

बेगूसराय (बिहार) के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को शंटिंग ऑपरेशन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि 'मोदी जी सिर्फ एक अडानी को सेफ करने में लगे हैं।'

रेलवे ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना की खबर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस 'एक' अडानी को safe करने में लगे हुए हैं। ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।"

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के अमर कुमार के रूप में हुई है। बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रणाली के लिए तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा जिसके कारण यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ हुई और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अमर कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से कुमार की मौत हो गई। बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि वे अधिकारियों को तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे जब तक कि दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के मौके पर पहुंचने और आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि यह घटना सुबह बरौनी स्टेशन पर हुई। चंद्रा ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और साथ ही चिंता का विषय भी है। ऐसी कवायद के दौरान तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा।’’ चंद्रा ने कहा कि घटना की वजह जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें