Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi to visit violence hit Parbhani Maharashtra BJP called it drama

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का करेंगे दौरा, भाजपा ने इसे नौटंकी बताया; जानें पूरा मामला

  • राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हुई थी।

Niteesh Kumar भाषाSun, 22 Dec 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा करेंगे। वह इस महीने की शुरुआत में वहां हुई हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिवारों से मिलेंगे। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने राहुल के दौरे को नौटंकी करार दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी।

ये भी पढ़ें:बाउंसर जैसे व्यवहार कर रहे थे राहुल, संसद में हाथापाई को लेकर केंद्रीय मंत्री

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा करेंगे। वह इस महीने की शुरुआत में वहां हुई हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिवारों से मिलेंगे। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने राहुल के दौरे को नौटंकी करार दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी।

|#+|

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हुई थी। आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा।

चंद्रशेखर बावनकुले बोले- नौटंकी करने के बजाय...

देवेंद्र फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को नौटंकी करार दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसी नौटंकी करने के बजाय इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है। भाजपा और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें