Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi to visit America next week will interact with students businessmen

अमेरिका के 3 तीन के दौरे पर जाने वाले हैं राहुल गांधी, क्या है उनका पूरा कार्यक्रम

  • रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षाविदों से बातचीत करेंगे। उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ टेक्नोक्रेट से भी मिलने का कार्यक्रम है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:40 PM
share Share

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह भारतीय मूल के लोगों, छात्रों, कारोबारियों, थिंक टैंक और स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने शनिवार को वीडियो जारी करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहल गांधी 8 सितंबर को यूएस के डलास शहर में होंगे। वह 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन में रहेंगे।

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। सैम पित्रोदा ने कहा, 'राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से बड़े पैमाने पर आग्रह आया है। इसमें कहा गया कि वे राहुल से बातचीत करना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए वह संक्षिप्त दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं।'

यूएस में छात्रों से राहुल गांधी करेंगे चर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षाविदों से बातचीत करेंगे। उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ टेक्नोक्रेट से भी मिलने का कार्यक्रम है। वह डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ डिनर भी करेंगे। पित्रोदा ने कहा कि अगले दिन हम वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे, जहां हमारी योजना विभिन्न लोगों से संवाद की है।

जम्मू-कश्मीर भी जाने वालें हैं राहुल गांधी

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए राहुल गांधी प्रचार करने वाले हैं। वह 4 सितंबर को अनंतनाग में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने यह जानाकारी दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के उम्मीदवारों व जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा थी कि राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव-प्रचार करें। उन्होंने कहा, 'राहुल 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। वह गठबंधन उम्मीदवारों के लिए कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में भी चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करेंगे।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें