सरकार बताए कि वह क्या करने जा रही है; अमेरिकी टैरिफ पर राहुल गांधी के तीखे सवाल
- राहुल गांधी ने लोकसभा में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर वह अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का सामना करने के लिए क्या करने जा रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत जवाबी टैरिफ को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा की सरकार बताए कि आखिरकार अमेरिका द्वारा लगाए गए इस जवाबी टैरिफ को लेकर सरकार की क्या मंशा है इसके लिए वह क्या करने जा रही है। इसके साथ ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने चीन के साथ भारत के संबंधों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि संबंध सामान्य हो लेकिन उससे पहले सीमा पर पूर्व की स्थिति बहाल होनी चाहिए।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में शून्य काल के दौरान कहा कि हमारे साझेदार देश अमेरिका ने हमारे ऊपर 26 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है। यह हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा। मोदी सरकार को बताना चाहिए कि इससे निपटने के लिए वह क्या कदम उठाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस से मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन भारत का व्यवहार हमारी अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है। भारत हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है हम डिस्काउंट के तौर पर इन पर 26 फीसदी टैरिफ लगा रहे हैं।
चीन के साथ संबंधों पर उठाए सवाल
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीमा पर चीन के अतिक्रमण का दावा करते हुए कहा कि यह सभी जानते हैं कि चीन हमारे 4 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर कब्जा करके बैठा है। कुछ समय पहले मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने हमारा 4 हजार वर्ग किमी क्षेत्र ले लिया, हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन हम केक काटकर उनकी शहादत का जश्न मना रहे हैं।
गांधी ने कहा कि हम इसके पक्ष में हैं कि दोनों देशों में रिश्ते सामान्य होने चाहिए लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पूर्व की स्थिति बहाल हो। उन्होंने सरकार से पूछा कि सरकार बताए कि आखिर हमारी जमीन को वापस लेने के लिए क्या किया जा रहा है।