किसी का फायदा नहीं होगा; डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले हमले से 'दोस्त' मेलोनी भी खफा
- Trump tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देशों पर लगाए गए टैरिफ ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी को भी नाराज कर दिया है। मेलोनी ने इसे एक गलती बताते हुए कहा कि इससे किसी को भी फायदा नहीं होगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कई देशों के ऊपर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रंप प्रशासन की तरफ से लागू किए गए यह टैरिफ एक तरीके से दुश्मन देशों से ज्यादा अमेरिका के साथी देशों को ऊपर असर डालने वाले हैं। ट्रंप के इस कदम का असर इस कदर पड़ा है कि वैचारिक रूप से उनका समर्थन करने वाली इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी अमेरिकी सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे एक गलती बताते हुए कहा कि इससे किसी को भी फायदा नहीं होगा।
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही उनसे अमेरिका जाकर मिलने वाली मेलोनी ने कहा कि इटली अमेरिका के साथ एक समझौता करने के लिए काम करेगा ताकि हम एक व्यापार युद्ध में जाने से बच सकें। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों या यूनियन के बीच में व्यापारिक युद्ध शुरू होता है तो यह पश्चिमी देशों को कमजोर करेगा और अन्य वैश्विक देशों को मजबूत करेगा यह वैश्विक राजनीति के लिए एक खतरनाक स्थिति होगी।
इटली की प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे ताकि अमेरिका के साथ एक बेहतर समझौता किया जा सके। हम हमेशा की तरह इटली और उसकी अर्थव्यवस्था के हित में काम करेंगे, साथ ही अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ समन्वय भी करेंगे ताकि सभी देश इसका मजबूती से सामना कर पाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।