Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi says Miscreants have got free hand from BJP to create ruckus

उपद्रवियों को भाजपा से मिली हुड़दंग मचाने की खुली छूट, मॉब लिंचिंग पर जमकर बरसे राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है। इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।' उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं।

Niteesh Kumar भाषाSun, 1 Sep 2024 04:48 PM
share Share

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से उपद्रवियों को हुड़दंग मचाने की खुली छूट मिली है। इसलिए वे देश में भय और नफरत का माहौल फैलाने के काम में जुटे हैं। राहुल ने कहा, 'नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं।'

राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है। इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।' उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है, जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

'नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की ऐतिहासिक लड़ाई'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।' बता दें कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की केरल इकाई के कुछ नेताओं और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ डिजिटल रूप से आज बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने और लोगों को इस क्षेत्र की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ठोस प्रयासों की जरूरत है, ताकि यह धारणा दूर की जाए कि यह जगह हाल में हुए भूस्खलन के बाद खतरनाक है। राहुल ने कहा, 'वायनाड भूस्खलन से हुई तबाही से उबर रहा है। हालांकि, अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख