Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi Jammu Kashmir visit ready to make alliance in upcoming Assembly poll

जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- गठबंधन करेंगे पर कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं

  • राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसी अटकलें हैं कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 22 Aug 2024 09:26 AM
share Share

जम्मू कश्मीर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। धारा 370 हटने के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश में पहला चुनाव है। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दो दिनों के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने यहां के श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया। यहां उन्होंने इस बार पर जोर दिया है कि कांग्रेस गठबंधन कर सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगी। ऐसी अटकलें हैं कि यह दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन को अंतिम रूप देने जा रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिलवाना हमारी और इंडिया गठबंधन की पहली प्राथमिकता है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले यह हो सकता है लेकिन अब चुनाव की घोषणा हो गई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें- राहुल

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है। राहुल ने कहा, "ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह पहली बार है कि कोई राज्य यूटी बन गया है। हम अपने राष्ट्रीय घोषणापत्र में भी बहुत स्पष्ट हैं कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें।" राहुल ने कहा, "जब देश के विभिन्न राज्यों में चुनावों की घोषणा की गई तो मैं खड़गे जी से मिला। हमने फैसला किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए क्योंकि हम देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।" राहुल ने आगे कहा, "कांग्रेस हमेशा जम्मू-कश्मीर के लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। हम समझते हैं कि आप कठिन दौर से गुजर रहे हैं।"

कांग्रेस गठबंधन बनाने को तैयार: खड़गे

इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन बनाने में रुचि रखती है। खड़गे ने कहा, "राहुल गांधी अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं। इंडिया गठबंधन ने एक तानाशाह को केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने से रोककर दिखाया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें