Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi has a habit of insulting India BJP gets angry over his statements on China

राहुल गांधी को भारत का अपमान करने की आदत, चीन वाले बयान पर भड़की BJP

  • भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'राहुल गांधी चीन के पक्ष में बोलने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें भारत का अपमान करने की आदत है। दुनिया जानती है कि अगस्त 2024 तक चीन का युवा बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत है। ऐसे में सवाल है कि क्या CPI के साथ अपने MoU के कारण वह चीन के पक्ष में बोलते हैं…।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 11:21 AM
share Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। सोमवार को भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सांसद को भारत का अपमान करने की आदत है। साथ ही सवाल उठाया कि क्या राहुल कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सांठगांठ के चलते चीन के पक्ष में बोलते हैं? राहुल तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं। टेक्सास में छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने चीन, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर बात की।

भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'राहुल गांधी चीन के पक्ष में बोलने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें भारत का अपमान करने की आदत है। दुनिया जानती है कि अगस्त 2024 तक चीन का युवा बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत है। ऐसे में सवाल है कि क्या CPI के साथ अपने MoU के कारण वह चीन के पक्ष में बोलते हैं और भारत के खिलाफ बात करते हैं? राहुल यहां नहीं रुके और उन्होंने सिर्फ इसलिए भारतीय न्याय व्यवस्था पर सवाल उठा दिया, क्योंकि वह बाहर हैं। वह भारत में तनाव का पूर्वानुमान लगा लेते हैं, क्योंकि उनकी तोड़ो और राज करो की रणनीति है।'

उन्होंने कहा, 'सैम पित्रोदा ने कहा कि वह अब पप्पू नहीं है। वह अब बहुत बुरे हो गए हैं, क्योंकि उनके सभी बयान भारत के बारे में गलत बातें फैलाते हैं। उनके सभी बयान ऐसे व्यक्ति की परछाई दिखाते हैं, जो समाज को बांटना चाहता है। एक ऐसा आदमी, जो चीन के पक्ष में बात करता है। वह यह कहकर हिंदू देव देवता का अपमान करते हैं कि इसका मतलब भगवान नहीं होता। यही वजह है कि INDI गठबंधन हमेशा सनातन के खिलाफ है।'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के भाषण का सार है कि ये भारत के खिलाफ है, भारत की महिलाओं के खिलाफ है और हर उस चीज के बारे में है, जो चीन या अन्य शक्ति भारत में अपना एजेंडा बढ़ाने के लिए चाहते हैं। यही वजह है कि भारत ने 2014, 2019 और 2024 में राहुल गांधी और कांग्रेस को नकार दिया। वह 2029 में भी उन्हें नकारना जारी रखेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी को चुनेंगे।'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, '...भारत की तारीफ करने के बजाय वे(राहुल गांधी) भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं। लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं... ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।'

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके एक बार फिर देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितना प्यार है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार करने में जुटा है। राहुल गांधी द्वारा भारत में रोजगार की समस्या का जिक्र करना दिखाता है कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं। प्रधानमंत्री के आने के बाद आज लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं, अगर आज रोजगार की समस्या है तो इसका कारण है कि कांग्रेस अपने लंबे समय के शासन में ऐसी व्यवस्था नहीं बना पाई कि जितनी जनसंख्या बढ़े उसी अनुपात में रोजगार सृजित हो।'

उन्होंने आगे कहा, 'इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं, जहां उन्होंने विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना आदि के जरिए रोजगार सृजन का बेहतरीन काम किया है। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह क्या और कब और कह रहे हैं। अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता इसका जवाब देगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें