Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi claims PM Narendra Modi has failed to understand drone revolution

ड्रोन ने टैंक और तोपखाने को छोड़ा पीछे, यह नई क्रांति जिसे पीएम मोदी समझ नहीं पाए: राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने कहा कि यह क्रांति सिर्फ युद्ध के बारे में नहीं है। यह उद्योग, एआई और टेक्नोलॉजी की अगली पीढ़ी के बारे में है। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री मोदी इसे समझने में असफल रहे हैं।'

Niteesh Kumar भाषाSat, 15 Feb 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन ने टैंक और तोपखाने को छोड़ा पीछे, यह नई क्रांति जिसे पीएम मोदी समझ नहीं पाए: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा समय में युद्ध क्षेत्र और दूसरी जगहों पर ड्रोन की उपयोगिता पर बातचीत की। उन्होंने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी क्रांति को समझने में असफल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ड्रोन और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी को लेकर वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। उन्होंने कहा, 'ड्रोन ने संचार के लिए बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स के संयोजन से युद्ध के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। ड्रोन सिर्फ प्रौद्योगिकी नहीं हैं, बल्कि वे एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली से संचालित निचले स्तर के नवाचार हैं। उन्होंने युद्ध क्षेत्र को ही बदल दिया है। टैंक, तोपखाने और यहां तक कि विमान वाहक को कम प्रासंगिक बना दिया है।'

ये भी पढ़ें:रविवार का दिन खास! कल महाकुंभ आएंगे सीएम योगी, आ सकते हैं राहुल-प्रियंका
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने किया कांग्रेस सांसदों का 'अप्रेजल', किसको मिली सबसे अच्छी रेटिंग?

राहुल गांधी ने कहा कि यह क्रांति सिर्फ युद्ध के बारे में नहीं है। यह उद्योग, एआई और टेक्नोलॉजी की अगली पीढ़ी के बारे में है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री मोदी इसे समझने में असफल रहे हैं। जबकि वह AI पर टेलीप्रॉम्प्टर की मदद से भाषण देते हैं। हमारे प्रतिस्पर्धी नई प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि असली शक्ति सिर्फ ड्रोन बनाने में नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और उत्पादन नेटवर्क को नियंत्रित करने में भी है।

'खोखले शब्दों से कहीं अधिक की जरूरत'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर हम उत्पादन को नियंत्रित नहीं करते हैं तो हम एआई या प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व नहीं कर सकते।’ राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास अपार प्रतिभा और प्रेरणा है लेकिन हमें खोखले शब्दों से कहीं अधिक की आवश्यकता है। हमें एक स्पष्ट दृष्टिकोण और वास्तविक औद्योगिक कौशल की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के युवाओं के लिए आगे आने और यह सुनिश्चित करने का समय है कि भारत पीछे न छूटे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें