Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi attack pm narendra modi says we finish him psychologically

अब देश की जनता से डरने लगे मोदी, सीना फैलाकर पहले की तरह नहीं चलते: राहुल गांधी

  • राहुल ने कहा कि हमने मोदी को मानसिक रूप से उड़ा दिया है। उनका आत्मविश्वास ही गायब हो गया। उन्होंने पहले कहा कि जाति जनगणना नहीं होगी। अब आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि यह सही बात है। पहले उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री से बाहर के लोगों को सरकार में लाएंगे। थोड़ा सा दबाव डाला तो भाजपा बोली ऐसा नहीं होगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 4 Sep 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज से जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला। कांग्रेस लीडर ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को मानसिक रूप से उड़ा दिया है। उनका आत्मविश्वास ही गायब हो गया। उन्होंने पहले कहा कि जाति जनगणना नहीं होगी। अब आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि यह सही बात है। पहले उन्होंने कहा कि लैटरल एंट्री से बाहर के लोगों को सरकार में लाएंगे। थोड़ा सा दबाव डाला तो भाजपा बोली ऐसा नहीं होगा। आप यह समझ लीजिए कि नरेंद्र मोदी अब देश की जनता से डरते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा ही समय बचा है और हम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को सत्ता से हटा देंगे।

उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी जी सीना फैला कर आते थे, अब ऐसा नहीं है। पहले बड़े-बड़े भाषण देते थे। अब संसद में जाने से पहले संविधान को सिर पर रखा और फिर अंदर गए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक राज्य से उसका दर्जा छीन लिया गया और यूटी बना दिया। हमने तय किया है कि सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना है। आपका धन छीना जा रहा है। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपका पैसा बाहर के लोगों को दिया जा रहा है। सारे ठेके बाहर के लोगों को मिल रहे हैं। हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने का होगा। हम चाहते हैं कि पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हो।

भाजपा ऐसा नहीं चाहती और उनका कहना है कि पहले चुनाव हो फिर राज्य के दर्जे पर बात होगी। हम कहते हैं कि भाजपा चाहे या न चाहे, लेकिन INDIA अलायंस इतना दबाव डालेगा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा। राहुल ने कहा,'हम सभी जानते हैं कि यहां बिजली परियोजनाएं बनाई जा रही हैं। कहा गया कि आपको फ्री में बिजली मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। चुनाव में हम जीतेंगे तो यह काम कर के देंगे। आप देश के लोगों को बिजली दे रहे हो, लेकिन आपकी जेब से ही पैसा भी लिया जा रहा है। पूरे देश में नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैलाई है।'

कांग्रेस लीडर ने कहा कि पता नहीं आपने अडानी जी का नाम सुना है या नहीं। संसद में मुझे कहा गया कि मैं अडानी और अंबानी का नाम नहीं ले सकता। मैंने कहा कि नाम नहीं ले सकता तो कुछ तो नाम उनको नाम देना पड़ेगा। हम दो और हमारे दो चल रहा है। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अंबानी एवं अडानी। छोटे कारोबार बंद किए जा रहे हैं, लेकिन पूरी सरकार दो कारोबारियों के लिए चलाई जा रही है। आपसे राज्य का दर्जा छीनने का मकसद भी उन दो लोगों को ही फायदा देना है। ये सबको दबाकर रखते हैं। जो हालत देश में है, उससे खराब स्थिति जम्मू-कश्मीर में है। यह मानकर चलो कि यहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार आ रही है।

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों लड़ सकते हैं चुनाव, राहुल गांधी से मुलाकात
ये भी पढ़ें:'हम स्वागत करते हैं...', हरियाणा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन चर्चा पर संजय सिंह
ये भी पढ़ें:‘बुलडोज़र नीति’ पर बेनकाब हुई BJP, SC की टिप्पणी से क्यों गदगद हुए राहुल गांधी?
अगला लेखऐप पर पढ़ें