Hindi Newsदेश न्यूज़mp Pratap sarangi injured Rahul Gandhi latest video shehzad Poonawalla

Pratap Sarangi: गुंडागर्दी पर राहुल गांधी के खिलाफ हो FIR, कांग्रेस की बैठकों में भी किया ऐसा; BJP के आरोप

  • भाजपा प्रवक्ता शहजाज पूनावाला ने लिखा, 'वीडियो से साफ पता चल रहा है कि राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी जी को धक्का दिया और जब निशिकांत दुबे जी ने सवाल किया, तो उन्होंने अकड़कर कहा कि सारंगी ने मुझे धक्का दिया था।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

संसद परिसर में भारतीय जनता पार्टी सांसद को चोट लगने का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने की मांग रखी है। साथ ही इस घटना को कांग्रेस नेता की 'गुंडागर्दी' करार दिया है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि राहुल पहले भी ऐसा कर चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा के प्रताप सारंगी चोटिल हो गए थे।

भाजपा प्रवक्ता शहजाज पूनावाला ने लिखा, 'वीडियो से साफ पता चल रहा है कि राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी जी को धक्का दिया और जब निशिकांत दुबे जी ने सवाल किया, तो उन्होंने अकड़कर कहा कि सारंगी ने मुझे धक्का दिया था।' उन्होंने कहा, 'सारंगी जी 69-70 साल के हैं। कैसा मजाक कर रहे हैं। वह कैसे कह सकते हैं कि एक 70 साल के व्यक्ति ने उन्हें धक्का दे दिया...। मोहब्बत की दुकान का क्या?'

उन्होंने कहा, 'एक सांसद की जान और सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ न सिर्फ FIR दर्ज होनी चाहिए, बल्कि राहुल गांधी की तरफ से की गई गुंडागर्दी पर स्पीकर को भी संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने ऐसा ही बर्ताव कांग्रेस की बैठकों के दौरान भी किया है। वह नेता प्रतिपक्ष हैं या अराजकता और हिंसा के नेता हैं।'

भाजपा के आरोप

भाजपा सांसद दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, 'राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।' केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है। श्री राहुल गांधी को सांसदों के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।'

सांसद सारंगी ने कहा है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा था। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा था, जो मेरे ऊपर गिर पड़े और इसके बाद मैं गिरा...। जब मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था और राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का लगाया, जो मेरे ऊपर गिर पड़ा।'

ये भी पढ़ें:मारपीट करने घुसे थे, गुंडे जैसा था व्यवहार; राहुल गांधी पर भाजपा सांसद के आरोप
ये भी पढ़ें:नीली साड़ी और नीली टीशर्ट; आंबेडकर के नाम पर नए रंग में प्रियंका और राहुल गांधी
अगला लेखऐप पर पढ़ें