Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi Akhilesh Yadav fake photo viral Mysuru police attacked after unrest

राहुल-अखिलेश की फेक फोटो पर बवाल; गुस्साई भीड़ ने मैसूरु पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

  • रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुई उसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी भी कई गई थी। इससे गुस्साई भीड़ उदयगिरि थाने के बाहर जमा हो गई और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
राहुल-अखिलेश की फेक फोटो पर बवाल; गुस्साई भीड़ ने मैसूरु पुलिस पर किया पथराव, कई घायल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की फर्जी तस्वीर को लेकर कर्नाटक में बवाल मच गया। मैसूरु में इसके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ और सड़कों पर उतरे लोग हिंसक हो गए। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की एक फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखने के बाद इनके समर्थक भड़क गए। खासकर मैसूरु के आसपास के इलाकों में सोमवार रात स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी।

ये भी पढ़ें:राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए...लोकसभा में अनुराग ठाकुर का चुभता तंज क्यों?
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी जैसे नेता हैं बर्बादी की वजह, पूर्व कांग्रेसी ने जमकर निकाली भड़ास

रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुई उसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी भी कई गई थी। इससे गुस्साई भीड़ उदयगिरि थाने के बाहर जमा हो गई और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगी। एक वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग 'गुस्ताख-ए-रसूल' (पैगंबर की निंदा करने वाले) का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही, ऐसा करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी और मौत की सजा की मांग की जा रही है।

पुलिस की गाड़ियों पर हुआ पथराव

हालात उस वक्त और ज्यादा बिगड़ गए जब भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। तनाव बढ़ता जा रहा था। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पूरी घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सहायक पुलिस महानिदेशक आर हितेंद्र ने बताया कि भीड़ हिंसक हो गई थी। उन्हें गलत सूचना मिली कि आरोपियों को कम से कम सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। भीड़ की ओर से पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ लोगों को चोटें भी आईं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें