'कुछ नहीं बचता है!', फिर नाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी; शेयर किया वीडियो
- वीडियो में राहुल एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम का नाई उनकी दाढ़ी को ट्रिम कर रहा है और अपनी कहानी सुना रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एक स्थानीय नाई की दुकान का दौरा किया और उनकी मुश्किलों को सुना। कांग्रेस नेता ने अपनी इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि नाई के आंसू "आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यम वर्गीय व्यक्ति की कहानी हैं।"
वीडियो में राहुल एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि अजीत नाम का नाई उनकी दाढ़ी को ट्रिम कर रहा है और अपनी कहानी सुना रहा है। अजीत ने राहुल को बताया कि वह पूरे दिन मेहनत करते हैं, लेकिन दिन के अंत में उसके पास कोई बचत नहीं होती। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "कुछ नहीं बचता है! अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई - घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं।"
राहुल गांधी ने आगे लिखा, "आज की जरूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।" यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने किसी नाई के साथ अपनी बातचीत को शेयर किया है।
राहुल गांधी ने बार-बार सोशल मीडिया पर स्थानीय मजदूरों, जिसमें कुली, मोची और नाई शामिल हैं, के साथ की गई बातचीत साझा की है। इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक नाई की दुकान पर जाकर बाल कटवाए और दाढ़ी ट्रिम करवाई थी। उस वीडियो में वह नाई से उसकी काम करने के घंटों और इस कौशल को सीखने के बारे में पूछते हुए सुनाई दिए थे। बाद में राहुल गांधी ने उस नाई की दुकान के लिए ढेर सारा सामान भी भिजवाया था।