Hindi Newsदेश न्यूज़Pratap Sarangi Injured Case Priyanka Gandhi says Conspiracy to save Amit Shah Also Gave Challenge to BJP

अमित शाह को बचाने के लिए साजिश, धक्का-मुक्की कांड पर प्रियंका का पलटवार; BJP को चैलेंज भी दिया

  • धक्का-मुक्की कांड पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कितने दिनों से विपक्ष शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन आज पहली बार इन्होंने (बीजेपी) प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया और उसके बाद धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड पर वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि यह अमित शाह की खाल बचाने की साजिश है। शाह की बातों में असली भावना निकल गई। मैं बीजेपी के सांसदों को चैलेंज करती हूं कि यहां खड़े होकर जय भीम बोलें। दरअसल, गुरुवार सुबह संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दो सांसद-प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। बीजेपी ने दावा किया है कि राहुल गांधी के धक्के से दोनों सांसदों को चोट लगी, जबकि कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए उलटा बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का मारा, जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए और चोट लग गई।

धक्का-मुक्की कांड पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''कितने दिनों से विपक्ष शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन आज पहली बार इन्होंने (बीजेपी) प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया और उसके बाद धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी। अब सिर्फ अमित शाह की खाल बचाने के लिए साजिश शुरू की है कि राहुल ने किसी को धक्का मारा। मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का मारकर जमीन पर गिराया। इसके बाद सीपीएम के सांसद को धक्का मारा गया, जिसके बाद वे भी खरगे जी पर गिरे। मुझे लगा टांग टूट गई होगी या कुछ हुआ होगा। चेहरे से लग रहा था कि चोट लगी है। इसके बाद हम लोग कुर्सी ढूंढकर लाए।''

ये भी पढ़ें:नीली साड़ी और नीली टीशर्ट; आंबेडकर के नाम पर नए रंग में प्रियंका और राहुल गांधी
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की 'धक्का-मुक्की' से घायल सांसदों से PM मोदी ने की बात, पूछा हाल

लोकसभा सांसद ने आगे कहा कि आप खुद ही देखिए रोज हम लोग प्रदर्शन करते हैं, आज तक कुछ नहीं हुआ। यह सब साजिश है। हमने इनसे पूछा कि आंबेडकर जी को चाहते हो तो जय भीम का बोलो। जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता इनके मुंह से? हम सिर्फ अपना नारा लगाते रहे और संविधान के लिए लड़ते रहे। अमित शाह की बातों में असली भावना निकल गई। मैं बीजेपी के एमपी को चैलेंज करती हूं कि यहां खड़े होकर जय भीम बोलें। इस बीच, संसद की कार्यवाही के दौरान भी यह मुद्दा उठा। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में कहा कि संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पूरी तरह से एक्सपोज हो गई। 75 सालों में संविधान को तोड़ कर दुरुपयोग करने की कोशिश की, यह जनता तक पहुंचा है। इसकी वजह से ये बौखला गए और आपा खो बैठे। आज जिस तरह से राहुल गांधी ने सांसदों के साथ धक्कामुक्की की, जिसमें हमारे दो सांसद घायल हुए और उनका आरएमएल में इलाज चल रहा है। यह सदन पूरी घटना की निंदा करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें