Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi inaugurates Z Morh Sonamarg tunnel Srinagar Leh highway

जम्मू-कश्मीर को खास सौगात; जेड-मोड़ सुरंग का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

  • पीएम मोदी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान सीनियर अधिकारी ने प्रधानमंत्री को सुरंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी। यह सुरंग 6.4 किलोमीटर लंबी है।

Niteesh Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, आशिक हुसैनMon, 13 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में जेड-मोड़ (सोनमर्ग सुरंग) का उद्घाटन किया। वह सुरंग का उद्घाटन करने के लिए श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से खास हेलिकॉप्टर में गंदेरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचे। पीएम मोदी और दूसरे गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन के तुरंत बाद सुरंग में यात्रा की। उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान सीनियर अधिकारी ने प्रधानमंत्री को सुरंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी। यह सुरंग 6.4 किलोमीटर लंबी है।

ये भी पढ़ें:'कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाक के', सेना प्रमुख ने LAC का भी बताया ताजा हाल
ये भी पढ़ें:काफी शानदार है कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत, किसी और में नहीं है ऐसे फीचर्स

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। इस सुरंग के निर्माण से पर्यटक वर्ष भर सोनमर्ग आ सकेंगे। साथ ही शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को भी बढ़ावा मिलेगा। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस सुरंग से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच लेह के रास्ते में सभी मौसम में संपर्क बढ़ेगा। बता दें कि आज उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

जेड-मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का हिस्सा

लद्दाख के इलाके रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण रहे हैं। सुरंग के बन जाने से भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों की जगह सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होगा। जेड-मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे लद्दाख और श्रीनगर के बीच वर्ष भर सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री सुरंग के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोनमर्ग में उनके संबोधन को सुनने के लिए ठंड की परवाह नहीं करते हुए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले वर्ष अक्टूबर में निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी का पहला दौरा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें