Hindi Newsदेश न्यूज़PM modi and vladimir putin meeting in brics summit tmc leader who broke bottle in jpc meeting

पीएम मोदी-पुतिन की गलबहियां, JPC मीटिंग में बोतल तोड़ने वाले TMC नेता कौन; टॉप 5 खबरें

  • ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस पहुंचे पीएम मोदी का समिट से इतर व्लादिमीर पुतिन ने गले लगाकर स्वागत किया। दोनों के बीच बैठक भी हुई। शाम की टॉप 5 खबरें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 06:41 PM
share Share

ब्रिक्स समिट के लिए रूस पहुंचे पीएम मोदी का व्लादिमीर पुतिन ने गले लगाकर स्वागत किया। दोनों ने समिट से इतर दोनों ने द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया। उधर, वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा को लेकर आयोजित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने मीटिंग में बोतल तोड़कर अपनी हरकतों से हलचल मचा दी। शाम की टॉप 5 खबरें।

पीएम मोदी-पुतिन की गलबहियां

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्लादिमीर पुतिन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता की। पुतिन और पीएम मोदी ने गले लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कज़ान के खूबसूरत शहर में आकर खुश हैं। भारत के इस शहर के साथ गहरे, ऐतिहासिक संबंध हैं और यहां भारत का नया दूतावास खुलने से ये संबंध और मजबूत होंगे। पूरी खबर पढ़ें।

JPC मीटिंग में बोतल तोड़ने वाले TMC नेता कौन

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा को लेकर आयोजित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी की हरकतों ने हलचल मचा दी। इस दौरान गुस्से में उन्होंने एक कांच की बोतल जोर से मेज पर पटक दी, जिससे कांच के टुकड़े उनकी उंगलियों में घुस गए और वे घायल हो गए। उनके इस आक्रामक व्यवहार के बाद उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। घटना के बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने और कांच की बोतल तोड़ने पर उनके निलंबन की मांग की गई, जिसे समिति ने बहुमत से मंजूर किया। पूरी खबर पढ़ें।

NASA के स्पेस क्रू-8 मिशन पर आसमानी आफत

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आईएसएस से धरती पर लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स द्वारा चलाए जा रहे स्पेस क्रू-8 मिशन की धरती पर वापसी टल गई है। नासा ने कहा कि मौसम अभी भी इतना अस्थिर है कि अनडॉकिंग का प्रयास नहीं किया जा सकता। पूरी खबर पढ़ें।

लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर 1 करोड़ का इनाम रखने वाले कौन

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम रखने वाले डॉ. राज शेखावत चर्चा में आ गए हैं। राज शेखावत ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देगा उसे करणी सेना की ओर यह इनाम दिया जाएगा। शेखावत ने सरकार ने मांग की है कि जेल में बंद लॉरेंस का एनकाउंटर कर दिया जाए। डॉ. राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पूरी खबर पढ़ें।

अन्नू कपूर का विवादित बयान

अन्नू कपूर लाइमलाइट में हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने देशभक्ति, अमेरिकन वाइफ और प्रियंका चोपड़ा से जुड़े विवाद पर बात की। अन्नू कपूर ने इंटरव्यू में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हीरो को चूमने में किसी हिरोइन को आपत्ति नहीं होती है। उन्होंने ये बात साल 2011 में प्रियंका चोपड़ा के साथ हुए विवाद पर कही है। पूरी खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें