Hindi Newsदेश न्यूज़Parliamentary meeting of Wakf Amendment Bill cancelled know the reason and next date

वक्फ संशोधन बिल की संसदीय बैठक हुई रद्द, जानिए वजह और अगली तारीख

वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद की संयुक्त समिति आज बैठक करने वाली थी, लेकिन ये रद्द हो गई है। जानिए इसकी वजह और बैठक की अगली तारीख।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, एएनआईWed, 18 Sep 2024 01:23 PM
share Share

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की आज होने वाली बैठक रद्द हो गई है। घोषणा के बाद इस समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि बुधवार को होने वाली मीटिंग कुछ सदस्यों के अनुरोध पर रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई तय दिनों के हिसाब से ही होगी। आइए जानते हैं कि अगली मीटिंग कब होगी? साथ ही साथ आज की मीटिंग स्थगित करने के पीछे की क्या वजह थी...

इसलिए स्थगित हुई मीटिंग

सबसे पहले आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 के लिए संयुक्त संसदीय समिति की बैठक आज से शुरू होकर कुल तीन दिन तक चलने वाली थी। 18,19 और 20 सितंबर को होने वाली बैठक अब केवल दो दिन ही चलेगी। अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया कि कई सदस्य गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद के कारण आने में असमर्थ थे, इसलिए उनके अनुरोध पर हमने आज होने वाली मीटिंग को स्थगित कर दिया है। बाकी के बचे दो दिनों में मीटिंग अपने तय नियम और समय के हिसाब से होगी। यह मीटिंग दिल्ली स्थित संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित होगी।

बैठक में शामिल प्रतिनिधी

बैठक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि वक्फ संशोधन अधिनियम,2024 पर समिति के सामने मौखिक रूप से साक्ष्य रखेंगे। समिति बैठक में शामिल विशेषज्ञों और हितधारकों के सुझाव भी सुनेगी। इनमें पटना की चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, पसमांदा मुस्लिम महाज़ और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग शामिल होंगे। समिति अन्य लोगों की भी बात सनेगी, इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दिल्ली और भारत फर्स्ट के लोग शामिल होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें