Pakistan is now Terroristan Priyanka Chaturvedi going to Europe lashed out at Pakistan Operation Sindoor पाकिस्तान नहीं आतंकिस्तान कहो; यूरोप जा रहीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाक को जमकर धोया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan is now Terroristan Priyanka Chaturvedi going to Europe lashed out at Pakistan Operation Sindoor

पाकिस्तान नहीं आतंकिस्तान कहो; यूरोप जा रहीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाक को जमकर धोया

Operation Sindoor: पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए यूरोप जा रहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब पाकिस्तान नहीं है बल्कि आतंकिस्तान है। दुनिया को यह बात याद दिलाने की जरूरत है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान नहीं आतंकिस्तान कहो; यूरोप जा रहीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाक को जमकर धोया

ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने के बनाए गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 'पाकिस्तान अब पाकिस्तान नहीं है वह आतंकिस्तान' है और इसी के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था।

एजेंसी से बात करते हुए शिवसेना उद्धव गुट की सांसद ने कहा, "पाकिस्तान अब आतंकिस्तान बन चुका है। हम आज यूरोपीय देश जा रहे हैं, जिन्होंने कई आतंकी हमलों का सामना किया है। यह बात उन्हें भी पता है कि उन सभी आतंकी हमलों की जड़ें कहीं न कहीं पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं। पाकिस्तान की जनता को जिहाद के लिए कहा जा रहा है.. उन्हें हथियार और ट्रेनिंग दी जा रही है।"

प्रियंका ने कहा, "हम पिछले तीन-चार दशकों से आतंकवाद से पीड़ित हैं और हम पाकिस्तान को इसका माकूल जवाब भी दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर एक पूर्ण और अंतिम जवाब था कि अगर आप यहां आकर गड़बड़ियां फैलाएंगे तो हम आपको नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।"

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रियंका ने कहा कि दुनिया को आज यह याद दिलाने की जरूरत है कि कैसे आतंक की जड़ें पाकिस्तान में पाई गई हैं। पाकिस्तान ने कैसे उनका पालन-पोषण किया है।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर विदेश जाकर भारत का पक्ष रखने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि एक भारतीय के तौर पर हम एकजुट होकर दुनिया में जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य दुनिया को यह बताना है कि कैसे पाकिस्तान ने एक आतंकी मॉडल, एक आतंकवादी मॉडल विकसित किया, जहां की सरकार ही आतंकवादियों को प्रशिक्षित करती है और उन्हें आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराती है।

आपको बता दें कि शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी विदेश जाने वाले दूसरे समूह का हिस्सा है। इस समूह का नेतृत्व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। इसमें एमजे अकबर, गुलाम अली, समिक भट्टाचार्य और प्रियंका चतुर्वेदी, डी पुंडेश्वरी जैसे मशहूर वक्ता शामिल हैं। यह दल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा।