Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam attack Rahul Gandhi to visit Jammu Kashmir on Friday to meet injured

राहुल गांधी कल जाएंगे अनंतनाग, पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिलकर जानेंगे हाल

पहलगाम हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार के किसी भी कार्रवाई पर विपक्ष का पूरा सहयोग है। राहुल गांधी कल अनंतनाग का दौरा करेंगे।

Jagriti Kumari पीटीआई, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी कल जाएंगे अनंतनाग, पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिलकर जानेंगे हाल

Rahul Gandhi Anantnag Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम हमले के दो दिन बाद शुक्रवार 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि इस दौरान राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।

इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका का दौरा बीच में ही छोड़ कर भारत लौटे थे। राहुल गांधी कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। संसद भवन में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष पहलगाम हमले पर किसी भी कार्रवाई पर सरकार के साथ है।

सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहे। राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा, “सर्वदलीय बैठक में सभी ने पहलगाम हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।" वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया है कि इस दौरान पार्टियों को आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी गई। खरगे ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ है।

ये भी पढ़ें:न हाथ मिला, न दरवाजा खुला; पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर खामोशी
ये भी पढ़ें:बंकर में ही रहो; पहलगाम हमले के बाद PAK में डर का माहौल, बॉर्डर पर बढ़ाए सैनिक
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद राफेल और सुखोई का ‘आक्रमण’, तैयारी में जुटी भारतीय वायु सेना

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम शहर के पास बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने सैलानियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें