Hindi Newsदेश न्यूज़pahalgam attack due to ib officers travel plan leak govt sources says roumours

इससे तो आतंकियों को मदद मिलेगी; पहलगाम अटैक पर किस अफवाह से बचने की अपील

  • सूत्रों का कहना है कि इस हमले में एक ही आईबी अधिकारी का उनके परिवार के आगे कत्ल हुआ है और बाकी सभी लोग सामान्य नागरिक थे। ऐसे में यदि मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसा प्रचार हुआ कि आईबी अधिकारियों को टारगेट करके हमला हुआ है तो आतंकियों को ही मदद मिलेगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
इससे तो आतंकियों को मदद मिलेगी; पहलगाम अटैक पर किस अफवाह से बचने की अपील

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पहली बार कश्मीर में इतने बड़े पैमाने पर टूरिस्टों को निशाना बनाया गया है। आमतौर पर आतंकवादी पर्यटकों को निशाना बनाने से बचते थे, लेकिन इस घटना ने सारी हदें पार कर दी हैं। देश भर में इस घटना से गम और गुस्से का माहौल है तो वहीं भारत सरकार से बदले की मांग भी की जा रही है। इस बीच पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल हनी बख्शी ने शक जताया है कि पहलगाम में आईबी के कई अधिकारी परिवार समेत छुट्टियां बिताने गए थे और उनका ट्रैवल प्लान लीक हुआ है। उनको टारगेट करते हुए ही आतंकवादियों ने यह हमला किया होगा।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर यह शक जाहिर किया है। हालांकि इस थ्योरी पर सरकारी सूत्रों ने सवाल उठाए हैं और इसके बारे में ज्यादा चर्चा न करने की अपील की है। तथ्यों पर भी सवाल उठाए हैं। कर्नल हनी बख्शी ने एक्स पर लिखा, 'ऐसे कई आईबी अधिकारी थे, जो परिवार के साथ लीव पर थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 1 की मौत हुई है और 8 जख्मी हुए हैं। मुझे तो ऐसा लगता है कि आईबी अधिकारियों का एलटीसी ट्रिप प्लान और होटल बुकिंग की डिटेल लीक हुई है। यदि ऐसा नहीं होता तो इस तरह हमला नहीं हो सकता था।'

हालांकि उनके और अन्य तमाम लोगों के ऐसे शक को निराधार भी बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में एक ही आईबी अधिकारी का उनके परिवार के आगे कत्ल हुआ है और बाकी सभी लोग सामान्य नागरिक थे। ऐसे में यदि मीडिया और सोशल मीडिया पर ऐसा प्रचार हुआ कि आईबी अधिकारियों को टारगेट करके हमला हुआ है तो आतंकियों को ही मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:'आतंकवाद का धर्म होता है', पहलगाम आतंकी हमले पर भड़कीं कंगना रनौत
ये भी पढ़ें:पहलगाम का गुनहगार कौन? 3 आतंकियों का स्केच जारी, कुल 7 दशतगर्द थे शामिल
ये भी पढ़ें:खतरा टला नहीं है! पहलगाम की पहाड़ियों में आतंकियों के होने की आशंका, सेना अलर्ट

सरकारी सूत्रों ने कहा, 'अपुष्ट अफवाहें कुछ चैनलों और सोशल मीडिया पर चल रही हैं कि हमले में कई आईबी अधिकारी घायल हुए हैं। यह खतरनाक है, जिसका अंदाजा आप आतंकवादी संगठन के बयान से लगा सकते हैं। उसकी तरफ से ऐसे दावों का इस्तेमाल अपने हमले के बचाव में किया जा सकता है। इस हमले में आईबी के एक ही अधिकारी का कत्ल हुआ है।' दरअसल इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने बयान जारी कर कहा है कि हमने आम पर्यटकों पर हमला नहीं किया है बल्कि आईबी, रॉ और नेवी के लोगों को टारगेट किया गया है। यही वजह है कि सरकार का कहना है कि ऐसे प्रोपेगेंडा को प्रचारित न किया जाए, जिसमें कहा जा रहा है कि आईबी के अधिकारियों को टारगेट करके हमला हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें