पूर्व सीबीआई डायरेक्टर विजय शंकर का निधन, AIIMS को अंगदान करेगा परिवार
- पूर्व सीबीआई डायरेक्टर विजय शंकर का मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व डायरेक्टर विजय शंकर का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। उनकी अगुआई में सीबीआई ने आरुषी-हेमराज हत्याकांड, मालेगांव धमाका और मक्का मस्जिद जैसे मामलों की जांच की। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोए़डा के अस्पातल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार के सदस्य ने कहा, यह बहुत ही दुख की घड़ी है। यथार्थ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उनके परिवार ने बताया कि विजय शंकर की आखिरी इच्छा थी कि उनके अंग एम्स को दान कर दिए जाएं। वह पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से इलाज चल रहा था। उत्तर प्रदेश कैडर के 1969 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी विजय शंकर 2005 से 2008 तक सीबीआई के डायरेक्टर रहे।
बता दें कि विजय शंकर ने राष्ट्रीय आपदा विमोचन, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड महानिदेशक के तौर पर भी सेवा दी थी। इसके अलावा वह पहले सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक थे। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और बॉलिवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी के प्रत्यर्पण का भी जिम्मा संभाला था।