Hindi Newsदेश न्यूज़on rahul gandhi effort congress gives 75 percent reservation for incharges

राहुल गांधी की सलाह पर खड़ी हुई नई कांग्रेस, प्रभारी महासचिवों की तैनाती में 75 फीसदी आरक्षण

  • कांग्रेस में जो 11 राज्यों के प्रभारी बनाए गए हैं, उनमें से 8 नेता उन्हीं वर्गों के हैं, जिन्हें प्राथमिकता देने की बात राहुल गांधी करते रहे हैं। इन नेताओं में 5 यानी करीब आधे ओबीसी वर्ग के हैं तो वहीं एक दलित, एक मुस्लिम, एक आदिवासी शामिल हैं। इसके अलावा तीन नेता सामान्य वर्ग के हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी की सलाह पर खड़ी हुई नई कांग्रेस, प्रभारी महासचिवों की तैनाती में 75 फीसदी आरक्षण

बीते कई सालों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आरक्षण की बात करते रहे हैं। वह आबादी के अनुपात में जातिगत आरक्षण की बात दोहराते रहे हैं, जबकि विपक्ष का कहना रहा है कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं, उस पर अमल भी करें। अब राहुल गांधी की पहल पर कांग्रेस में जो 11 राज्यों के प्रभारी बनाए गए हैं, उनमें से 8 नेता उन्हीं वर्गों के हैं, जिन्हें प्राथमिकता देने की बात राहुल गांधी करते रहे हैं। इन नेताओं में 5 यानी करीब आधे ओबीसी वर्ग के हैं तो वहीं एक दलित, एक मुस्लिम, एक आदिवासी शामिल हैं। इसके अलावा तीन नेता सामान्य वर्ग के हैं। इस तरह करीब 75 फीसदी कोटा ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यसकों के लिए रखा गया है।

इन नेताओं में अहम चेहरा भूपेश बघेल हैं, जो पंजाब के प्रभारी महासचिव बने हैं। वह छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके हैं और प्रियंका गांधी से लेकर राहुल तक के करीबी माने जाते हैं। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से भी कई महीने पहले से संविधान की कॉपी हाथ में लेकर घूमते रहे हैं। संविधान की कॉपी दिखाते हुए वह कहते हैं कि इसके अनुसार देश के वंचित तबकों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। वह ऐसे सवाल करते तो लोग उनकी ही पार्टी के नेताओं की लिस्ट गिना देते थे कि देखिए आपके यहां से किसे महत्व मिलता है। ऐसे में अब बदली हुई कांग्रेस के साथ राहुल गांधी ने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है।

नए बदलाव के तहत दो राज्यों को महासचिव मिले हैं तो वहीं 9 राज्यों में प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की छुट्टी की गई है, जो अब तक प्रभारी थे। बीते साल 26 दिसंबर को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग में तय हुआ था कि अब पार्टी में सुधारों का वक्त आ गया है। अब नए बदलावों के तहत कांग्रेस में पिछड़े वर्गों के नेताओं को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा और एनडीए को इस मसले पर घेरने से पहले राहुल गांधी अपना घर दुरुस्त करना चाहते हैं। इसी कोशिश में उन्होंने ये बदलाव कराए हैं। इसी के तहत भूपेश बघेल को पंजाब की कमान मिली है। वहीं राज्यसभा सांसद और मुस्लिम चेहरे सैयद नासिर हुसैन को कश्मीर, जम्मू और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है।

ओडिशा के रहने वाले आदिवासी नेता सप्तगिरी शंकर उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा यूपी के रहने वाले ओबीसी लीडर अजय कुमार लल्लू को ओडिशा कांग्रेस का प्रभार मिला है। बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है, जो अब तक यूथ कांग्रेस के प्रभारी थे। कर्नाटक के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और राजस्थान के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया। रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाय गया है। उन्हें राजीव शुक्ला की जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें