Hindi Newsदेश न्यूज़Notice to landlord for keeping 300 cats in flat in Pune Police action taken on complaint

फ्लैट में पाल रखी हैं 300 बिल्लियां; गंदगी और शोर से पड़ोसी परेशान, पुलिस से शिकायत

  • पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'हडपसर में मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि मकान मालिक ने अपने फ्लैट के अंदर 300 से अधिक बिल्लियां पाल रखी हैं, जिससे सफाई की दिक्कत हो रही हैं।'

Niteesh Kumar भाषाTue, 18 Feb 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
फ्लैट में पाल रखी हैं 300 बिल्लियां; गंदगी और शोर से पड़ोसी परेशान, पुलिस से शिकायत

महाराष्ट्र में पुणे के एक फ्लैट में 300 बिल्लियां पालने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने पुणे में उस आवासीय सोसाइटी के फ्लैट का दौरा किया, जहां से यह शिकायत मिली थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हडपसर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर ने बताया कि फ्लैट मालिक को बिल्लियों को उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसे लेकर पुलिस का यह शिकायत मिली थी कि इतनी अधिक संख्या में बिल्लियों के होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें:मेरठ में हिरण और अजगर की तलाश, सूचना के लिए नंबर जारी, कई इलाकों में हड़कंप
ये भी पढ़ें:मुरादाबाद में तेंदुए और हरदोई में जंगली जानवर का हमला, रिहायशी इलाकों में दहशत

पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘हडपसर में मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि एक मकान मालिक ने अपने फ्लैट के अंदर 300 से अधिक बिल्लियां पाल रखी हैं, जिससे सफाई संबंधी समस्याएं पैदा हो रही हैं। बिल्लियों के कारण लगातार दुर्गंध आती है और वे काफी शोर करती रहती हैं।’ अधिकारी ने कहा कि इन शिकायतों के आधार पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की एक टीम ने पुलिस के साथ सोसाइटी का दौरा किया। हमें 3.5 बीएचके फ्लैट के अंदर 300 बिल्लियां मिलीं। वहां बहुत ज्यादा बदबू थी। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मंदिर में मांस का टुकड़ा लेकर गई बिल्ली

कुछ दिनों पहले हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने से विवाद खड़ा हो गया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक बिल्ली के मांस का टुकड़ा लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की बात सामने आने के बाद विवाद थमा। पुलिस के मुताबिक, यह घटना टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर में हुई। मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के पास मांस का एक टुकड़ा देखा और समिति को इस बारे में सूचित किया। इसे लेकर पुलिस टीम की ओर से जांच शुरू की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें