Hindi Newsदेश न्यूज़Nitin Gadkari on Union Minister Ramdas Athawale in Nagpur

चौथी बार सरकार बने न बने, ये तो तय है… नितिन गडकरी ने इस बात की दे दी गारंटी

  • नितिन गडकरी रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर मजाकिया अंदाज में एक गारंटी दे दी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नागपुरMon, 23 Sep 2024 01:47 PM
share Share

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा है कि इस बात की गारंटी हो ना हो कि चौथी बार एनडीए सरकार बनाएगी लेकिन इस बात की गारंटी है कि रामदास अठावले मंत्री जरूर बनेंगे। नितिन गडकरी नागपुर में एक पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर मजाकिया अंदाज से यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और कद्दावर नेता रामदास ने अब तक एनडीए की तीनों सरकार के दौरान मंत्री पद संभाला है।

इससे पहले रविवार को रामदास अठावले ने कहा था कि अगली बार भी मंत्री बनने के लिए तैयार हैं। रामदास अठावले के मंत्री पद पर टिप्पणी के बाद नितिन गडकरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मजाकिया लहजे में कहा, “हमारे चौथी बार सरकार बनाने की गारंटी नहीं है लेकिन रामदास अठावले का मंत्री बनना तय है। सरकार किसी की भी हो रामदास अठावले का मंत्री बनना तय है। रामदास अठावले एक राजनीतिक जलवायु वैज्ञानिक हैं। वे बता सकते हैं कि हवा किस दिशा में बह रही है। गडकरी ने याद दिलाया कि लालू प्रसाद यादव भी राम विलास पासवान के बारे में यही कहते थे। नितिन गडकरी ने आगे कहा, “मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उनके बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। मेरा मानना ​​है कि उन्होंने दलित और पीड़ित लोगों के बेहतरीन लिए काम किया है।

अठावले की आरपीआई (ए) पार्टी महाराष्ट्र में महायुति सरकार में शामिल है। उन्होंने कहा है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अठावले ने कहा, “आरपीआई (ए) पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी उत्तरी नागपुर, उमरेड (नागपुर), उमरखेर और वसीम सहित विदर्भ में 3-4 सीटें मांगेगी।” गौरतलब है कि इस गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें