मुइज्जू के खिलाफ साजिश की बात झूठी, अखबार की कोई साख नहीं; भारत ने खूब सुनाया
- इससे पहले, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की साजिश में शामिल था।
भारत ने शुक्रवार को वाशिंगटन पोस्ट की दो हालिया रिपोर्टों में किए गए दावों को खारिज कर दिया। अमेरिकी अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि मालदीव की विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने के लिए भारत से 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी थी। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) कथित तौर पर पाकिस्तान में हत्याएं करा रही है।
हालांकि भारत ने इन सभी रिपोर्टों को खारिज करते हुए अखबार की साख पर ही सवाल खड़े किए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "यह अखबार और संबंधित पत्रकार भारत के प्रति जबरदस्त दुश्मनी रखते हैं। उनके कार्यों में एक पैटर्न देखा जा सकता है। मैं इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता का आकलन आप पर छोड़ता हूं। हमारे लिए, इसकी कोई साख नहीं है।"
इससे पहले, वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने की साजिश में शामिल था। मालदीव पर अपनी खबर में, अखबार ने “डेमोक्रेटिक रिन्यूअल इनिशिएटिव” नामक एक दस्तावेज का हवाला देते हुए दावा किया कि विपक्षी राजनेताओं ने मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए वोट देने के वास्ते उनकी अपनी पार्टी के सदस्यों सहित 40 संसद सदस्यों को रिश्वत देने का प्रस्ताव रखा था। इसमें कहा गया है कि महीनों की गुप्त वार्ता के बाद भी षड्यंत्रकारी राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए पर्याप्त वोट जुटाने में असफल रहे।
हालांकि, इस दावे को मालदीव की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति के खिलाफ किसी भी "गंभीर साजिश" की जानकारी नहीं है और भारत ऐसा कदम कभी नहीं उठाएगा।
मोहम्मद नशीद ने एक बयान में कहा, "मैंने वाशिंगटन पोस्ट का लेख पढ़ा। मुझे राष्ट्रपति के खिलाफ किसी भी गंभीर साजिश की जानकारी नहीं है, हालांकि कुछ लोग हमेशा षड्यंत्र की दुनिया में जीते हैं। भारत ऐसा कदम कभी नहीं उठाएगा क्योंकि वह हमेशा मालदीव के लोकतंत्र का समर्थन करता है। भारत ने हम पर कभी शर्तें थोपने की कोशिश नहीं की।"
रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए हिलेरी क्लिंटन के एक पुराने बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के मामले में, मैं आपको अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की बात याद दिलाना चाहता हूं, उन्होंने कहा था- आप अपने घर के आंगन में सांप पाल कर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे।"
दरअसल अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को लेकर एक खबर छापी थी। वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने कथित तौर पर 2021 के बाद से पाकिस्तान में लगभग आधा दर्जन लोगों को मारने के लिए एक व्यवस्थित हत्या कार्यक्रम को अंजाम दिया।