Hindi Newsदेश न्यूज़New born baby found in vulnerable state in train coach

ट्रेन कोच में कम्बल के नीचे से आई रोने की आवाज, हकीकत जान कॉन्स्टेबल के उड़े होश

  • राजस्थान से उत्तराखंड जाने वाली एक ट्रेन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कोच में रेलवे कांस्टेबल को किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। हकीकत जान कर उसके होश उड़ गए।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 05:42 PM
share Share

राजस्थान के बाड़मेर से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही एक ट्रेन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रेलवे का हेड कांस्टेबल तब हैरान रह गया जब एक कोच में उसे कंबल के नीचे एक रोता हुआ नवजात शिशु दिखा। लावारिश स्थिति में पड़े इस बच्चे की दर्दनाक स्थिति देखकर उसके होश उड़ गए। यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल भीमाराम पूनाड ने एक सीट से लगातार आ रही रोने की आवाज सुनी। जैसे ही उसने कम्बल हटाया उसे कम्बल के नीचे एक दिन का बच्चा दिखा। बच्चे के मां बाप का पता लगाने के लिए काफी कोशिश की गई लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कुछ सामने नहीं आया।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत हस्तक्षेप किया और शिशु को इमरजेंसी हेल्थ केयर के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसे आगे के उपचार के लिए नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में भर्ती कराया गया है। न्यूज 18 ने डॉक्टर के हवाले से बताया कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और मेडिकल स्टाफ अगले 24 घंटों में बच्चे के स्वास्थ्य पर बारीकी से नज़र रख रहा है।

इस घटना के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल इस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चे को ऐसी स्थिति में छोड़ कर इसके परिजन कब और कहां चले गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें