Hindi Newsदेश न्यूज़National Conference elected MLA Hilal Akbar Lone accused of insulting national anthem

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में बजा राष्ट्रगान, सीट पर बैठ गए एनसी विधायक; ऐक्शन की तैयारी

  • विधायक लोन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था। वह पीठ दर्द के कारण बैठ गए थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्वाचित विधायक हिलाल अकबर लोन पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि एनसी की एमएलए राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना एसकेआईसीसी में उस समय हुई , जब लोन जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं हुए। इसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोग इसके खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग करने लगे।

पुलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लिया है, जिसमें एक व्यक्ति राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा नहीं हुआ। बीएनएसएस की धारा 173 (3) के तहत पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी की ओर से प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का विश्लेषण किया जा रहा है। इस बीच, लोन ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का उनका कोई इरादा नहीं था। वह पीठ दर्द के कारण बैठ गए थे।

लोन ने कहा- मुझे बैठना पड़ा क्योंकि…

हिलाल अकबर लोन ने सवाल किया कि कोई यह क्यों सोचता है कि भारतीय संविधान के तहत शपथ लेने के बावजूद वह राष्ट्रगान का अपमान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उन्हें बैठना पड़ा। विधायक ने कहा, ‘मुझे बैठना पड़ा, क्योंकि मैं अपनी पीठ दर्द के कारण बहुत देर तक खड़ा नहीं रह सकता था।’ बता दें कि एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें