Hindi Newsदेश न्यूज़Muslim organization angry over insult to tricolor in Bangladesh said it Heartbreaking

दिल दहलाने वाला, तत्काल लगे रोक; बांग्लादेश में तिरंगे के अपमान पर भड़का मुस्लिम संगठन

  • Bangladeshi hindu: बांग्लादेश में हिन्दुओं और तिरंगे के अपमान पर त्रिपुरा का मुस्लिम संगठन भड़क उठा। संगठन की तरफ से ज्ञापन देते हुए कहा गया कि यह सब दिल को दहलाने वाला है इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में तिरंगे के अपमान की घटना की पूर्वोत्तर के मुस्लिम संगठन ने निंदा की है। त्रिपुरा गौसिया समिति ने गुरूवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में जिस तरीके से हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सरेआम अपमान हो रहा है वह बिल्कुल बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा वहां की सरकार को हिन्दूओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

संगठन के अध्यक्ष अब्दुल बारिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले कई महीनों से बांग्लादेश में जारी अशांति से बहुत चिंतित है। वहां पर सनातन धर्म को मानने वाले और अन्य अल्पसंख्यकों को खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है। साधु-संतों की गिरफ्तारी हो रही है। उन पर बिना मतलब के और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। हिन्दुओं की संपत्तियों को जलाया जा रहा है। यह बहुत गलत है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का.. हमारे तिरंगे का अपमान किया जा रहा है। यह नजारा दिल दहलाने वाला है। हम ऐशी घटनाओं पर तत्काल रोक चाहते हैं। ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करें।

बांग्लादेश में होने वाली घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले त्रिपुरा गौसिया समिति ने पश्चिमी त्रिपुरा के डीएम को अपना ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने अगरतला में स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग को संबोधित किया। अपने इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को एक लोकतंत्र और एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के नाते हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकना चाहिए। इसके साथ ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश की एक यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल हुआ था। जहां पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर चिपकाया गया था। उसी जगह से लोग उसके ऊपर पैर रखकर जा रहे थे। इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के और भी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें