Hindi Newsदेश न्यूज़Mumbai Fire in 10th floor flat kills elderly couple and staff

मुंबई के फ्लैट में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति समेत तीन की दर्दनाक मौत

  • मुंबई के लोखंडवाला में एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई। 10वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग में बुजुर्ग दंपत्ति और एक कर्मचारी की मौत हो गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को मुंबई में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। अंधेरी के लोखंडवाला में रिया पैलेस बिल्डिंग में लगी आग में एक बुजुर्ग दंपति और एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक 14वीं मंजिल की बिल्डिंग की 10वें फ्लोर पर रहते थे। उनकी पहचान 74 साल के चंद्रप्रकाश सोनी, 74 साल की कांता सोनी, और उनके कर्मचारी पेलुबेटा, 42 के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आग पर सुबह 8:85 बजे काबू पाया जा सका। तीनों को कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं प्रभारी डिवीजनल फायर ऑफिसर पुरुषोत्तम संदिकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "सुबह करीब 8 बजे एक पड़ोसी छत पर काम कर रहा था, तभी उसने 10वीं मंजिल से धुआं निकलता देखा। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया।" उन्होंने आगे कहा, "हमने आधे घंटे के भीतर आग बुझा दी, जिसके बाद कूलिंग ऑपरेशन में समय लगा। आग में फंसे तीनों लोगों को कूपर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत जलने के कारण हुई जबकि तीसरे की मौत धुएं की वजह से हुई है। जानकारी के मुताबिक घर चारों ओर से घिरा हुआ था इसलिए तीनों को बचाना मुश्किल था। आग लगने की कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें