Hindi Newsदेश न्यूज़Modi launches infra projects in Maharashtra slams Congress on Hindu Muslim

मुस्लिम जातियों की बात आते ही मुंह पर लग जाता है ताला, जाति गणना पर PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना

  • हरियाणा में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद पीएम मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:00 PM
share Share

हरियाणा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अब बीजेपी की निगाहें महाराष्ट्र पर होंगी। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र पहुंचे हैं। यहां उन्होंने 10 मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने नागपुर और शिरडी हवाई अड्डों के आधुनिकरण के लिए आयोजित समारोह में बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की जातियों को लेकर कुछ नहीं कहती लेकिन हिंदुओं को लड़ा कर उन्हें बांटना चाहती है।

समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस हमेशा बाटों और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली है। वो देश को बांटने के लिए नए-नए नैरेटीव गढ़ रही है। कांग्रेस का फार्मूला साफ है- मुसलमानों को डराओ और उनको वोट बैंक बनाओ। कांग्रेस नेता ने आज तक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में भी कितनी जातियां हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही उनके मुंह पर ताला लग जाता है। लेकिन जब हिंदुओं की बात आती है तो उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करते हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि वो हिंदुओं में जाति के आधार पर लड़ाना चाहती है क्योंकि इससे उन्हें फायदा होगा और इसलिए वे अपनी राजनीति कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कि हरियाणा चुनाव ने मंगलवार को देश के मूड को दिखा दिया। मोदी ने कहा, ''हमने दो कार्यकाल पूरे किए और तीसरी बार चुने गए। कांग्रेस का पूरा इको सिस्टम लोगों को गुमराह करने में लगा हुआ था।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों के बीच झूठ फैलाया और हरियाणा में दलितों ने इनकी योजनाएं फेल हो गई और बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ओबीसी भी उनके साथ हैं। पीएम मोदी कहा कि वे इस बात पर दृढ़ हैं कि महाराष्ट्र के लोग कांग्रेस की साजिश को सफल नहीं होने देंगे। पीएम ने कहा, "महाराष्ट्र के लोगों को देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए एकजुट होकर बीजेपी और महायुति को वोट करना है। हरियाणा में बीजेपी जीती और हम महाराष्ट्र में बड़ी जीत चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी राज्य को कमजोर करेगी और महायुति राज्य को विकास तक ले जाएगी।

PM मोदी ने गुरुवार को मुंबई के जीटी अस्पताल, अंबरनाथ नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली में स्थित महाराष्ट्र के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया। उन्होंने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर के आधुनिकरण की आधारशिला रखी जिस पर लगभग 7000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें