मणिपुर में फिर बिगड़ा माहौल, विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने किसे उतारा; टॉप-5
- ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा, 'हम जानते हैं कि कई युवाओं को ऐसी चीज से जूझना पड़ रहा है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऑनलाइन डराने-धमकाने की चीजें हो सकती हैं।'
पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जारी बीजेपी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट में जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट मिला है। इस तरह जुलाना में विनेश फोगाट को कैप्टन योगेश बैरागी टक्कर देते नजर आ सकते हैं। वहीं, वायु सेना स्टेशन श्रीनगर पर तैनात महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने रेप का आरोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर सीनियर अधिकारी विंग कमांडर के खिलाफ यौन और मानसिक उत्पीड़न करने का केस दर्ज कर लिया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
मणिपुर में फिर बिगड़ा माहौल, सरकार ने लगाई इंटरनेट पर पाबंदी; स्कूल-कॉलेज भी बंद
मणिपुर सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं पर 5 दिन के लिए पाबंदी लगा दी है। सरकार ने आशंका जताई है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे घृणा फैलाने वाले संदेश और तस्वीरें प्रसारित हो सकती हैं, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बिगाड़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी, जिन्हें विनेश फोगाट के मुकाबले भाजपा ने उतारा
पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जारी बीजेपी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट में जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट मिला है। इस तरह जुलाना में विनेश फोगाट को कैप्टन योगेश बैरागी टक्कर देते नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पढ़ें पूरी खबर...
टिकट देने को तैयार नहीं कांग्रेस, पर तेवर दिखा रहीं कुमारी सैलजा; क्या कह दिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आज दूसरी लिस्ट आने वाली है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने सांसदों को विधानसभा चुनाव से दूर ही रखने का मन बना लिया है। इससे कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं को झटका लगा है। दोनों लगातार विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे हैं और कुमारी सैलजा तो खुद को सीएम फेस के तौर पर पेश करती रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...
'कमरे में बुलाया और...', महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाया रेप का आरोप
वायु सेना स्टेशन श्रीनगर पर तैनात महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने रेप का आरोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर सीनियर अधिकारी विंग कमांडर के खिलाफ यौन और मानसिक उत्पीड़न करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना बडगाम में रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत आरोपी विंग कमांडर के खिलाफ FIR दर्ज हुई। पढ़ें पूरी खबर...
16 साल से कम उम्र में सोशल मीडिया यूज करने पर लगेगी रोक, इस देश में आएगा कानून
ऑस्ट्रेलिया की सरकार सोशल मीडिया तक बच्चों की पहुंच के लिए न्यूनतम उम्र तय करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि सरकार जल्द ही बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट खोलने से रोकने के लिए उम्र सत्यापन तकनीक का परीक्षण करेगी। कई देश और अमेरिकी राज्य बच्चों को सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कानून बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...