'एक होने से कोई रोक नहीं सकता, हमारे खून एक', ताइवान पर जिनपिंग का बड़ा दावा; टॉप-5 न्यूज
- डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क और विवेक रामास्वामी को अपने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का नेतृत्व करने के लिए चुना है। पिछले हफ्ते मस्क ने कहा कि उनकी स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी तकनीकी कंपनियों के लिए विदेशी कर्मचारियों की जरूरत है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में बीते साल हुई घटनाओं पर गहरा अफसोस जताते हुए लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे बहुत खेद है और मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी 3 मई से अब तक हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को नए साल के मौके पर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ताइवान के साथ एकीकरण को कोई नहीं रोक सकता है। मालूम हो कि बीजिंग स्व-शासित द्वीप को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता रहा है। यह भी साफ तौर पर कहता रहा है कि वह इसे अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग नहीं छोड़ेगा। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
न्यूजीलैंड में सबसे पहले 2025 का आगाज, जश्न में झूमे लोग; भारत से 7 घंटा पहले
दुनिया में नए साल 2025 का आगाज हो गया है। न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड के लोगों ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया। यहां 31 दिसंबर रात की 12 बजते ही लोगों ने सड़क के बाहर आकर नए साल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। यहां भारत से 7 घंटा पहले नया साल मनाया जाता है। पढ़ें पूरी खबर...
जो कुछ भी हुआ, उसके लिए सॉरी; मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में बीते साल हुई घटनाओं पर गहरा अफसोस जताते हुए लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे बहुत खेद है और मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी 3 मई से अब तक हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।” पढ़ें पूरी खबर...
‘मोदी-योगी संभल में खतरनाक माहौल के लिए जिम्मेदार’, जमीन के दस्तावेज ले आए ओवैसी
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से शुरू हुआ बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण पर अब एमआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़ा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लपेट लिया है। ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी और सीएम योगी संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। पढ़ें पूरी खबर...
'एक होने से कोई रोक नहीं सकता, हमारे खून एक', ताइवान पर जिनपिंग का बड़ा दावा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को नए साल के मौके पर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ताइवान के साथ एकीकरण को कोई नहीं रोक सकता है। मालूम हो कि बीजिंग स्व-शासित द्वीप को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता रहा है। यह भी साफ तौर पर कहता रहा है कि वह इसे अपने नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग नहीं छोड़ेगा। हाल के बरसों में इस लोकतांत्रिक द्वीप पर चीन का दबाव बढ़ा है। मई में राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के सत्ता में आने के बाद से तीन दौर के सैन्य अभ्यास हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
H-1B वीजा पर नरम हुए एलन मस्क, ट्रंप भी गए मान; भारतीयों के लिए कैसे खुशखबरी
‘एच-1बी’ वीजा कार्यक्रम के बचाव में किसी भी हद तक जाने का संकल्प लेने वाले अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने इस मुद्दे पर अपना रुख नरम कर लिया है और कुशल विदेशी श्रमिकों को अमेरिका लाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली त्रुटिपूर्ण प्रणाली में सुधार का आह्वान किया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क और भारतीय-अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को अपने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए चुना है। पढ़ें पूरी खबर…